करियर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को महाराष्ट्र पुलिस में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदोन्नत किया गया है. मनोज शर्मा के करियर में यह प्रगति कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा 2003, 2004 और 2005 बैच के आईपीएस अधिकारियों के लिए पदोन्नति की मंजूरी के बाद हुई है.
मनोज शर्मा (जिनकी इंस्पायरिंग स्टोरी पर फिल्म '12वीं फेल' बनी) जो बीते साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल रहे. अपने प्रमोशन की खबर साझा करने के लिए मनोज शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. अपने फॉलोवर्स के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए, मनोज शर्मा ने भारतीय पुलिस सेवा के भीतर अपनी पूरी जर्नी पर बात की.
लोगों का जताया आभार
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एएसपी से शुरू हुआ सफर आज भारत सरकार के आदेश से आईजी बनने तक पहुंच गया है. इस लंबे सफर में मेरा साथ देने के लिए सभी का दिल से आभार.' सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे एक सच्ची प्रेरणादायक कहानी करार देते हुए बधाइयां दीं. एक शख्स ने लिखा, 'बधाई हो, मनोज सर. आपकी कहानी ने हमें बहुत प्रेरित किया, आप इसके हकदार हैं.' दूसरे ने लिखा, 'बधाई हो! आप युवा पीढ़ी के लिए सच्ची प्रेरणा हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'इस देश को आप जैसे स्पष्टवादी और ईमानदार अधिकारियों की जरूरत है.'
यहां देखें पोस्ट
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल, मनोज शर्मा की संघर्षों की दास्तां बयां करती है. विक्रांत मेस्सी ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का खूब प्यार मिला.