IPL में खेलने को तैयार हैं बिजनेसमैन हर्ष गोयनका, बोले- 'फ्री में खेलूंगा, बस मेरी दो शर्त हैं...'

आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन (RPG Group Chairman Harsh Goenka) ने क्रिकेट फील्ड की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि वो अब आईपीएल (IPL) खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन उनकी दो शर्त हैं. एक तो उनको रनर चाहिए और दूसरा कि वो टेनिस बॉल से खेलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IPL में खेलने को तैयार हैं बिजनेसमैन हर्ष गोयनका, लेकिन रखीं दो शर्त

IPL 2021 की शुरुआत हो चुकी है. हर भारतीयो के दिमाग में सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट चल रहा है. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) भी क्रिकेट के बारे में ही सोच रहे हैं. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया कि वो हर शाम को क्रिकेट खेल रहे हैं. सोमवार को आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन (RPG Group Chairman Harsh Goenka) ने क्रिकेट फील्ड की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि वो अब आईपीएल (IPL) खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन उनकी दो शर्त हैं. एक तो उनको रनर चाहिए और दूसरा कि वो टेनिस बॉल से खेलेंगे.

63 वर्षीय हर्ष गोयनका ने लिखा, 'लाइन लाइफ के लिए शुक्रिया. मैं हर शाम क्रिकेट खेल रहा हूं. आखिरकार मैं फॉर्म में लौट आया. आईपीएल टीम के मालिक, मैं आपके लिए फ्री में खेलने के लिए तैयार हूं. मेरी बस तो शर्त हैं- गेम सिर्फ टेनिस बॉल से खेला जाए और 50 रन बनाने के बाद मुझे रनर दिया जाए.'

जैसे ही उनका ट्वीट लोगों की नजर में आया, तो यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'अगर गेंद समुद्र में गिर गई, तो कौन वापिस लाएगा? या फिर आप नई गेंद दे देंगे.'
 

इस पर हर्ष गोयनका ने रिएक्शन दिया और लिखा, 'इस रूल के चलते आपको आउट करार दिया जाता है.'

फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, '50 रन आपका स्कोर होगा या फिर पूरी टीम का?'

एक यूजर ने पूछा- 'आप किस आईपीएल टीम के साथ खेलना पसंद करेंगे?' इस पर हर्ष गोयनका ने जवाब दिया, 'दिल्ली कैपिटल्स'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Agra में Air Force का Plane क्रैश, Pilot ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी जान
Topics mentioned in this article