Ancient Painting iphone: I Phone हमारे लिए एक सपना जैसा है. हर साल इसके नए एडिशन आते हैं और लोग खरीदने के लिए बेताब रहते हैं. अगर मैं कहूं कि आई फोन तो 350 साल पुराना मोबाइल फोन है, तो आपको यह एक मज़ाक लगेगा. मगर अभी हाल ही में एक पुरानी पेंटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पेंटिंग में देखा जा सकता है कि उसमें एक आई फोन नज़र आ रहा है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये पेंटिंग 350 साल (iPhone in 350 year old painting) पुरानी है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है, जो वायरल हो रही है.
देखें तस्वीर
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst | 'ऑपरेशन ज़िंदगी': Dharali में मलबे के नीचे ज़िंदगी की तलाश | NDTV India