इंटरव्यू कर रहे पत्रकार ने दिल का दौरा पड़ने पर वकील की बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार एक वकील का इंटरव्यू कर रहा होता है, तभी अचानक से वकील जमीन पर गिर जाता है. उसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार वकील को बचाने में लग जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हुआ है, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार एक वकील (Journalist Saved Advocate Life) का इंटरव्यू कर रहा होता है, तभी अचानक से वकील जमीन पर गिर जाता है. उसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार वकील को बचाने में लग जाते हैं. पत्रकार की मेहनत से वकील की जान बच जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पत्रकार की बड़ाई कर रहे हैं. कमेंट में लिख रहे हैं, समय रहते पत्रकार ने वकील की ज़िंदगी बचा ली.

वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता एक पत्रकार एक वकील का इंटरव्यू कर रहा होता है. इंटरव्यू के दौरान वकील साहब अचानक से जमीन पर गिर जाते हैं, तभी मौके पर ही पत्रकार ने वकील की ज़िंदगी बचा ली. इस वीडियो को वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही साथ इस ख़बर की पूरी सच्चाई बताई है.

पत्रकार डॉ विनय गुप्ता जिस वकील का इंटरव्यू कर रहे थे उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. डॉ गुप्ता ने मौक़े पर ही सीपीआर तकनीक से वकील साहब की छाती को दबाना शुरू कर दिया. थोड़ी देर में वकील साहब को होश आया और बाद के उपचार के कारण वे ठीक हैं. डॉ गुप्ता डेंटल की पढ़ाई कर चुके हैं।दिल्ली के एस्कोर्ट अस्पताल में सीपीआर टेक्नीशियन का परीक्षण भी किया है. हरियाणा के संसार क्रांति चैनल से जुड़े डॉ विनय गुप्ता के कारण एक वकील की जान बची है. अपने इस पत्रकार साथी को इस काम के लिए दिल से बधाई। शानदार काम किया है.

Featured Video Of The Day
Rojgar Mahakumbh 2025: 100 से ज्यादा कंपनियां… यूपी में नौकरी का महाकुंभ | UP News