इंटर्नशिप के नाम पर लड़की के साथ होने वाला था स्कैम, समझदारी ने बचाया, सोशल मीडिया पर शेयर किया एक्सपीरियंस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक यूजर ने बताया कि किस तरह उनके साथ इंटर्नशिप के नाम ये स्कैम हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Internship के चक्कर में होने वाला था scam, सही वक्त पर राज पर से उठ गया पर्दा

Student internship Nightmare: जॉब देने से पहले न्यू कमर्स को इंटर्नशिप कराना तकरीबन हर सेक्टर में एक ट्रेंड बन चुका है. कई सेक्टर्स में पेड इंटर्नशिप करवाई जाती है. इंटर्नशिप करने वाले कैंडिडेट्स को इस दौरान अच्छा खासा एक्सपीरियंस हासिल होता है और उनका रिज्यूम भी बेहतर बनता है, लेकिन कई बार ऐसे मौकों के चक्कर में लोग स्केम का शिकार हो जाते हैं. भूमि ने इस से जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और बताया है कि किस तरह उनके साथ इंटर्नशिप का ये स्कैम हुआ.

मिले थे दो ऑफर्स (internship scams)

वीडियो में भूमि ने बताया कि, उसे इंटर्नशाला के जरिए दो अच्छे ऑफर मिले थे. इंटर्नशाला...एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां इंटर्नशिप करने वालों को नए मौके मिलते हैं. यहां से मिले ऑफर के बाद भूमि ने इंफ्लूएंसर मैनेजर की कंपनी की पोजीशन एक्सेप्ट की, जहां उसे इंफ्लूएंजर्स को मैनेज करना था जिन्हें कंपनी अपने इवेंट के लिए हायर करती थी. इस कंपनी में उसे 15 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी ऑफर किया गया था. भूमि को कंपनी का काम और ऑफर सब पसंद आ रहा था, लेकिन उसका दिमाग तब ठनका जब कंपनी के सीनियर कलीग ने कहा कि, उसे रजिस्ट्रेशन फीस पे करना होगी, तब उसे लगा कि वो किसी स्केम का शिकार हो गई है.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

कंपनी ऑनर ने किया ब्लॉक (Internship scam experience shared by a girl)

रजिस्ट्रेशन फीस देने की जगह भूमि ने कंपनी से जुड़ी डिटेल पता करने की कोशिश की, यानी कि कंपनी एड्रेस, जीएसटी नंबर, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला. उसके बदले कंपनी ऑनर से उसे ब्लॉक ही कर दिया. भूमि ने अपने अकाउंट में ये भी साफ किया कि इंटर्नशाला...इसके लिए बिलकुल जिम्मेदार नहीं है, बल्कि उन्होंने भी भूमि की हर संभव मदद की. इसके बाद इंटर्नशाला ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है. भूमि ने वीडियो में रिक्वेस्ट की है कि, बहुत सोच समझ कर आगे के फैसले लें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel के PM Netanyahu ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में दी गवाही, खुद के बेक़सूर होने की दी दलील