दुनिया भर में बड़े पैमाने पर इंटरनेट ठप (Internet Outage) होने से हड़कंप मच गया है. खबरों के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) , सीएनएन (CNN) समेत बड़ी अंतरराष्ट्रीय न्यूज वेबसाइट और पोर्टल इस कारण डाउन हो गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक प्राइवेट सीडीएन (Content Delivery Network) में समस्या आने के कारण इंटरनेट में तकनीकी खामी सामने आई है. इस बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है.खबरों के मुताबिक, तमाम पापुलर वेबसाइट रेडिट, स्पॉटिफाई, पेपल, शॉपिफाई आदि भी ठप हो गई हैं.
गार्डियन(Guardian) , न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी और फाइनेंशियल टाइम्स जैसी साइटों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ा है. माना जा रहा है कि लोकप्रिय सीडीएन प्रोवाइडर फास्टली में दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है.
वहीं, दूसरी तरफ इंटरनेट के ठप होते ही सोशल मीडिया पर मजाकिया मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई. #Internetshutdown ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. आइए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर छाए इन मीम्स और जोक्स पर...