बिना सहमति के बनाया Video, महिला ने मचा दिया बवाल, साइबर सेल में कर दी शिकायत, नहीं मिला जवाब

बेंगलुरु की महिला ने उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है, जो बिना महिलाओं की अनुमति के उनके वीडियो बना सोशल मीडिया पर शेयर करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिना परमिशन वीडियो बनाने पर महिला ने किया केस दर्ज

कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) अपनी वीडियो को वायरल कराने के लिए किसी भी पब्लिक प्लेस में जाकर महिलाओं की बिना अनुमति के उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लग जाते हैं. अब इस पर आपत्ति जताते हुए एक लड़की ने बड़ा एक्शन लिया है. मामला बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट और अन्य इलाकों का है. लड़की ने दावा किया है कि लोग बिना महिलाओं की अनुमति और उनकी जानकारी के वीडियो या कहें रील बना रहे हैं. लड़की ने इसका विरोध तब किया जब उसकी बिना अनुमति के उसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. लड़की ने पोस्ट हटाने का अनुरोध किया और उस कथित अकाउंट की रिपोर्ट भी की, बावजूद इसके कोई एक्शन नहीं लिया गया.

बिना सहमति के बनाया वीडियो (Woman Angry on Instagram Account Posts)

लड़की ने बताया है कि कथित अकाउंट पर जारी उसकी रील पर उसे लोग भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं और लोग उसे गंदे-गंदे मैसेज भी भेज रहे हैं. गौरतलब है कि इस कथित सोशल मीडिया अकाउंट पर कई महिलाओं और लड़कियों के चलने के वीडियो हैं, जबकि वीडियो में देखा जा रहा है कि कई महिलाएं इस बात से असहज हैं कि उन्हें कैमरे में रिकॉर्ड किया जा रहा है. जबकि कई वीडियो में महिलाओं को तो पता ही नहीं है कि उनको कैमरे में रिकॉर्ड किया जा रहा है.

लड़की ने की शिकायत (Bengaluru Women Instagram Account Posts)

लड़की ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, 'यह व्यक्ति चर्च स्ट्रीट पर 'अराजकता' को फिल्माने का नाटक करते हुए घूमता है, लेकिन असल में, वे केवल महिलाओं का पीछा करता है और उनकी सहमति के बिना उन्हें रिकॉर्ड करता है, मेरे साथ भी ऐसा हुआ है, और मुझे यकीन है कि कई अन्य लोगों को भी पता नहीं होगा कि उनका भी वीडियो बनाया गया है, सिर्फ इसलिए कि मेरा अकाउंट पब्लिक है, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सार्वजनिक रूप से फिल्माए जाने से सहमत हूं, सहमति ऐसे नहीं बनती और यह वह तरीका नहीं है, जिससे आप इंस्टाग्राम पर व्यूज पाते हैं या लोगों से जुड़ते हैं'.

साइबर पुलिस के कानों पर नहीं रेंगी जूं  Bengaluru Women Instagram)

लड़की ने आगे लिखा, 'मुझे सच में उम्मीद है कि यह व्यक्ति पकड़ा जाएगा, blrcitypolice @cybercrimecid को टैग कर रही हूं और इस उम्मीद में इसे शेयर कर रही हूं कि यह सही लोगों तक पहुंचे, कृपया इसे हटवाने में मेरी मदद करें, मैं इस अकाउंट का उल्लेख या टैग नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मैंने अकाउंट की रिपोर्ट कर दी है, लेकिन इसका यूजर का नाम वीडियो में है'. बता दें, इस मामले पर अभी तक बेंगलुरु पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: भाषा विवाद के बीच कंटेंट क्रिएटर का पोस्ट वायरल, बोला- कोई स्थानीय भाषा सीखने को नहीं करता मजबूर, देश लौटने पर जताया अफसोस

Featured Video Of The Day
Kawad Yatra 2025: Haridwar Police ने सुरक्षाकर्मियों के लिए तैयार किए खास Food Packets | Sawan 2025
Topics mentioned in this article