घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा, फिर ऐसे करवाई मरहम पट्टी, यूजर्स बोले- अगर यह इंसान होता तो...

यह घटना 7 मार्च को देश के एक कस्बे मेहरपुर में हुई. फुटेज में, लंगूर को स्टोर काउंटर पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि एक शख्स उसके घाव पर मरहम लगा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा

एक दिल को छू लेने वाली घटना में एक लंगूर को फार्मेसी में जाते हुए और अपने घाव के लिए चिकित्सा सहायता मांगते हुए देखा गया. सोशल मीडिया के मुताबिक, वायरल वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है. पोस्ट के अनुसार, यह घटना 7 मार्च को देश के एक कस्बे मेहरपुर में हुई. फुटेज में, लंगूर को स्टोर काउंटर पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि एक शख्स उसके घाव पर मरहम लगा रहा है और उसके चारों ओर पट्टी बांध रहा है. प्रक्रिया के दौरान कई अन्य लोग जानवर को दुलारते दिख रहे हैं. 

कैप्शन में लिखा है, "एक घायल बंदर मेहरपुर के एक स्थानीय इलाके में भटक गया और एक फार्मेसी को देखते ही मदद के लिए अंदर भाग गया. यह घटना 7 मार्च की रात को मेहरपुर शहर के अलहेरा फार्मेसी में हुई, जहां बंदर को शुरुआती चिकित्सा सहायता दी गई."

देखें Video:

Advertisement

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दिल को छू लेने वाले वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिनमें से एक ने कहा, "लोगों को जानवरों की देखभाल करते देखना अच्छा लगता है." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "मजेदार बात यह है कि अगर कोई इंसान यही मदद मांगने आए तो वे उसे बाहर निकाल देंगे." तीसरे यूजर ने कहा, "बंदर के पास सरकार से ज़्यादा IQ है."

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
PM Modi Full Podcast With Lex Fridman: पीएम मोदी ने 'लोकल से ग्लोबल' हर मुद्दे पर की खुलकर बात
Topics mentioned in this article