इन्फ्लुएंसर ने किया ठेले वालों का लॉयल्टी चेक, Video में देखें पैसे लेने के नाम पर दुकानदारों ने क्या कहा

इन्फ्लुएंसर ने दुकानदारों के लॉयल्टी चेक का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन्फ्लुएंसर ने दुकानदारों का अलग ही अंदाज में लॉयल्टी चेक किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ठेले वालों पर इंफ्लुएंसर ने किा रियालिटी चेक, वीडियो वायरल

आपके साथ भी जरूर ऐसा हुआ होगा कि जब आपने किसी दुकान या ठेले वाले से सामान खरीदा हो और कुछ पैसे कम पड़ जाने पर उसे बाद में देने को कहा हो. अगर दुकानदार आपकी जान-पहचान का होगा तो वह मान गया होगा, नहीं तो उसने आपसे सामान वापस ले लिया होगा. कभी-कभी ऐसा भी हुआ होगा जब दुकानदार ने आपको जल्दबाजी में ज्यादा पैसे दे दिए हों और आपने लौटाए ना हो. लेकिन यहां एक नौजवान इन्फ्लुएंसर ने अलग-अलग दुकानदारों का लॉयल्टी चेक किया, जिसमें सभी पास हुए या नहीं वीडियो देखने के बाद पता चलेगा. इन्फ्लुएंसर ने दुकानदारों के लॉयल्टी चेक का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन्फ्लुएंसर ने दुकानदारों का अलग ही अंदाज में लॉयल्टी चेक किया है.

ठेले वालों का लॉयल्टी चेक (Vendors Loyality Check)

इन्फ्लुएंसर ने अपने वीडियो में कहा, 'दोस्तों आज हम दुकानदारों का लॉयल्टी चेक करेंगे, मैं उनसे जाकर कहूंगा कि मैं उनकी दुकान से समान लेकर गया था और कुछ पैसे कम पड़ने पर बाद में देने को कहा था, देखते हैं कि क्या ये दुकानदार पैसे लेंगे या नहीं? सबसे पहले यह इन्फ्लुएंसर एक आइसक्रीम वेंडर वाले के पास जाता है और उसके कहता है कि वह आइसक्रीम लेकर गया था और कुछ पैसे कम पड़ने पर बाद में देने को कहा था, तो आइसक्रीम वाले ने ना कर दिया और कहा जिससे आइसक्रीम ली थी उसी को पैसे देना. इसके बाद इन्फ्लुएंसर फ्रूट्स और मोमोज स्टॉल पर गया जहां उन्होंने भी पैसे लेने से इनकार दिया. फिर इन्फ्लुएंसर पान शॉप पर पहुंचा, जहां पनवाड़ी ने पैसे ले लिए, लेकिन सब्जी वाले ने भी कहा कि उन्हें याद नहीं है. आखिर में पानी पूरी वाले ने भी इन्फ्लुएंसर से पैसे लेने से इनकार कर दिया. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन आइए जानते हैं.

देखें Video:
 

लॉयल्टी चेक पर लोगों का रिएक्शन (Street Vendors' Integrity With Simple Trick)
दुकानदारों के इस लॉयल्टी चेक वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट्स पोस्ट किए हैं. इस पर एक ने लिखा है, 'जिसने सच बोला उसे कुछ नहीं मिला, लेकिन झूठ बोलने वाले को 20 रुपये मिल गए'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भाई यह लॉयल्टी चेक एक बार शॉपिंग मॉल में जाकर कीजिए'. तीसरा यूजर लिखता है, 'आपके वीडियो से साबित हो गया कि छोटे-छोटे दुकानदारों में आज भी ईमानदारी है'. चौथा यूजर लिखता है, 'इस कहानी का मोरल यह है कि सच बोलने वाले खाली हाथ रहे और झूठ बोलने वाला पैसे ले गया'. एक और लिखता है, 'भाई अगर कोई गलती से ले भी ले आपसे पैसे तो उसमें उसकी गलती नहीं है, उन्हें भी याद नहीं रहता है कि कौन उधार लेकर गया था'. इससे पहले साल 2023 में एक महिला ने भी सोशल एक्सपेरिमेंट किया था, जो खूब वायरल हुआ था. इसमें पूछा गया कि क्या था भारत वाकई में सुरक्षित है? महिला ने खुलासा किया कि उसके हैंडबैग में 6,000 रुपये हैं और वह उस पर्स को खुलेआम छोड़ देती है. फिर वह झाड़ियों के पास छिप जाती है और देखती है कि आगे क्या होता है.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: MNS | Maharashtra | Bengal Governor | Murshidabad | Waqf Act |BJP | BJP | UP News
Topics mentioned in this article