इंफ्लुएंसर ने बताया बिंदी लगाने का ऐसा तरीका, देखकर चकरा गया लोगों का दिमाग, यूजर्स बोले- दीदी आखिर करना क्या चाहती हो?

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंफ्लुएंसर बिंदी लगाने का हैक बता रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंफ्लुएंसर ने बताया बिंदी लगाने का ऐसा तरीका, देखकर चकरा गया लोगों का दिमाग

Influencer Bindi Hack: इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत से हैक्स वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें हमारे रोज़ के कामों से जुड़े बहुत से फायदेमंद और सुविधानजक हैक्स बताए जाते हैं. जिनमें ज्यादातर महिलाओं के लिए किचन के कामों और मेकअप से जुड़े हैक्स वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंफ्लुएंसर बिंदी लगाने का हैक बता रही है, लेकिन महिला के बिंदी लगाने का तरीका ऐसा है, जिसकी वजह से उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

वीडियो में आप देखेंगे कि महिला पूरी तलने वाली छन्नी को अपने माथे पर रखती है और उसमें बने छेद के जरिए सिंदूर की बिंदी लगाकर दिखाती है. वो सिंदूर को लेकर छन्नी पर रगड़ती है, जिससे माथे पर जाली के छेद की वजह से गोल बिंदी लग जाती है. अब यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे देखने के बाद लोग कन्फ्यूज़ हो रहे हैं और यही सोच रहे हैं कि आखिर ये महिला करना क्या चाहती है. क्योंकि लोगों को बिंदी लगाने का ये हैक समझ ही नहीं आ रहा है. 

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @athirabalaji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 12 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और 7 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बहुत से यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें ये क्रिएटिविटी काफी पसंद आई तो वहीं बहुत से यूजर्स इससे कन्फ्यूज़ हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा- तुम आखिर करना क्या चाहती हो? दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा करने का मतलब क्या है? तीसरे यूजर ने लिखा- यही सब. पागलपन करके वायरल होते हैं लोग. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi 2025: डॉलर, क्रिकेट बैट...Lalbaugcha Raja की दान पेटी से क्या-क्या निकला?
Topics mentioned in this article