एयरपोर्ट पर इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने किया ऐसा अजीबोगरीब डांस, तारीफों की जगह यूजर्स से लगाई फटकार

एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर जो डांस वीडियो क्रिएट करती हैं. अक्सर उन्हें इसके लिए तारीफ मिलती है, लेकिन इस बार यूजर्स ने उन्हें रोस्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एयरपोर्ट के अंदर महिला का डांस देख भड़के यूजर्स

एक दौर हुआ करता था जब लोगों को इस बात का खास ख्याल होता था कि, वो पब्लिकली सही तरीके से पेश आएं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर होने के लिए या वायरल होने के लिए लोगों ने बाकी सब बातों की फिक्र छोड़ दी है. उन्हें बस अपनी रील्स बनाना है, पोस्ट करना है और हिट्स गेन करना है. इस कड़ी में कुछ इंफ्लूएंसर पब्लिक प्लेस पर अचानक डांस शुरू कर देते हैं और लोगों को चौंका देते हैं. ऐसी ही एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं सहेली रुद्रा, जो डांस वीडियो क्रिएट करती हैं. अक्सर उन्हें इसके लिए तारीफ मिलती है, लेकिन इस बार यूजर्स ने उन्हें रोस्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

एयरपोर्ट पर डांस

सहेली रूद्रा वैसे तो किसी भी पब्लिक प्लेस पर डांस करने लगती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने किसी गली, बाजार या मॉल को चुनने की जगह एयरपोर्ट को चुना. अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसके लिए खुद उन्होंने बताया है कि वो कोलकाता एयरपोर्ट के अंदर डांस कर रही हैं. वो यहां शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के गाने 'लवली' पर डांस कर रही हैं. डांस करते हुए उनका पैर स्लिप भी होता है, जिसके लिए उन्होंने लिखा कि, 'गिरते-गिरते बच गई.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने दी नसीहत

आमतौर पर उनके डांस वीडियोज में उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल देखकर यूजर्स उनकी तारीफ करते हैं, लेकिन इस बार एयरपोर्ट का चुनाव करके उन्होंने गलती कर दी, क्योंकि नेटिजन्स उन्हें नसीहत देने में जुट गए हैं. एक नेटिजन ने लिखा कि, 'आपका डांस अच्छा हो सकता है, लेकिन कुछ जगहों की डिग्निटी और डेकोरम बनाए रखना जरूरी है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'डांस ये कर रही है और शर्म मुझे आ रही है.' कुछ यूजर्स ने ये डिमांड भी की कि एयरपोर्ट पर ऐसे वीडियोज बनाने की छूट नहीं दी जानी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि, 'अब ये लोग रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक पहुंच गए.'

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?