मॉडल के हेयरस्टाइल पर दिया ऐसा फनी रिएक्शन, लोग बोले- सोकर उठने के बाद ऐसे ही लगते हैं बाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंफ्लुएंसर ने प्राडा की मॉडल के हेयरस्टाइल पर ऐसा रिएक्शन दिया है, लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मॉडल ने बनाया ऐसा हेयरस्टाइल देख छूट जाएगी हंसी

जब भी हम फैशन के बारे में सोचते हैं, हमारे दिलों दिमाग में सुंदर बाल, खूबसूरत ड्रेस और अच्छे मेकअप वाली छवि घूमती है, लेकिन आज के जमाने में मानों फैशन की परिभाषा बिल्कुल बदल सी गई है. जिस चीज को कभी बेकार समझा जाता था, आज वह फैशन बन चुका है. ऐसे ही एक फैशन के वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और इंस्टा इंफ्लुएंसर 'ब्हैरी क्यूट आंटी' (Bheri Cute Aunty) नाम के अकाउंट से रिएक्शन दिया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में लग्जरी फैशन ब्रांड प्राडा 'Prada' की मॉडल्स की बात की जा रही है. बता दें कि प्राडा एक ऐसा फैशन ब्रांड है, जो विश्व स्तर पर फेमस है. हाल ही प्राडा में फैशन शो आयोजित किया, जिसमें मॉडल्स ने अपने हेयर स्टाइल से सभी का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट कर लिया. प्राडा की मॉडल्स पर रिएक्शन देते हुए कहा गया है, 'अच्छा प्राडा का फैशन शो चल रहा है, अरे ये तो मेरे जैसे बाल है, देख सुनीता. इन्होंने मेरे जैसा हेयरस्टाइल कॉपी किया है. मैं ना कहती थी, मैं इंटरनेशनल ट्रेंड सेटर हूं.

क्यों वायरल हो रहा है प्राडा की मॉडल्स का हेयरस्टाइल

अगर आपने वीडियो देख लिया है, तो आप समझ ही गए होंगे कि प्राडा की मॉडल्स का हेयरस्टाइल, किसी भी कैटेगरी के हेयरस्टाइल से मेल न खाने के कारण वायरल हो रहा है. मॉडल के बालों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वे सभी सीधा बेड से उठकर फैशन शो में आ गई हैं और कई दिनों से बालों में कंघी भी नहीं की है. उनके बाल बिखरे- बिखरे लग रहे हैं. कुछ को देखकर तो ऐसा भी लग रहा है, जैसे बाल धोए नहीं है.

Advertisement

खूब देखा और शेयर किया जा रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर यूजर इस हेयर स्टाइल का खूब मजाक बना रहे हैं. यूजर्स ने लिखा, ये तो सोने के बाद वाले बाल हैं, ऐसे बालों के लिए फैशन शो में आने के लिए ये लोग घंटों तैयार होते हैं, लेकिन भारत में हम सो कर उठ जाए,तो हमारे खुद ब खुद ऐसे बाल बन जाएंगे. इसी के साथ कई यूजर्स ने कहा, मॉडल्स के बाल झाड़ू तरह लग रहे हैं. ऐसे में बालों को एक अच्छा हेयर स्टाइल कैसे बोला जा सकता है.

Advertisement

आखिर कौन हैं ये 'आंटी'?

सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और इंस्टा पर इंफ्लुएंसर आंटी काफी फेमस हैं. उनका असली नाम स्नेहिल दीक्षित मेहरा है. अपने इंस्टाग्राम पर बनाए गए मजेदार वीडियो, व्लॉग्स से आज उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. उनकी ज्यादातर वीडियो के व्यूज मिलियन पार कर देते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India