
Influencer Tries To Prank 5-Star For Free Breakfast: दिल्ली के एक 5-स्टार होटल में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने मुफ्त ब्रेकफास्ट पाने के लिए एक अनोखा प्रैंक करने की कोशिश की, लेकिन यह चाल उसे महंगी पड़ गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे होटल स्टाफ को चकमा देकर फ्री में ब्रेकफास्ट एन्जॉय करने का प्लान उलटा पड़ गया और आखिर में लड़की को 3,600 का भारी-भरकम बिल चुकाना पड़ा.
कैसे हुआ प्रैंक फेल? (free breakfast Prank)
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि इंफ्लुएंसर होटल के ब्रेकफास्ट बुफे का फायदा उठाने के लिए अंदर जाती है और खुद को एक गेस्ट की तरह पेश करती है. हालांकि, होटल स्टाफ को जल्द ही उसकी सच्चाई का पता चल जाता है और उसे पूरा भुगतान करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और लोग इसे देखकर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे 'फ्री में खाना खाने की नाकाम कोशिश' बता रहे हैं, जबकि कुछ ने होटल स्टाफ की सतर्कता की तारीफ की है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन (hotel prank gone wrong)
इस वायरल फेल प्रैंक पर नेटिज़न्स ने जमकर मजे लिए. एक यूजर ने लिखा, फ्री का ब्रेकफास्ट समझकर गए थे, लेकिन महंगा लंच करके लौटे, जबकि दूसरे ने मजाक में कहा, भाई, ये 5-स्टार होटल है, यहां जुगाड़ नहीं चलता. कुछ यूजर्स ने इंफ्लुएंसर की हरकत को गलत बताया और कहा कि यह दूसरों के लिए एक सीख है कि होटल और रेस्तरां में मुफ्त में खाने की कोशिश करना शर्मनाक हो सकता है. हालांकि, यह प्रैंक एक मजेदार अनुभव के रूप में सामने आया, लेकिन इससे यह भी सीख मिलती है कि ऐसे स्टंट न केवल आपको शर्मिंदा कर सकते हैं, बल्कि महंगे भी साबित हो सकते हैं. इंफ्लुएंसर का यह प्रयोग इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया और लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ एक अच्छी सीख भी दे गया.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर