इन्फ्लुएंसर ने आग में फूंकी नोटों की गड्डी, वायरल Video पर भड़के यूजर्स, बोले- भाई तुम्हें कोई बीमारी है क्या?'

एक इन्फ्लुएंसर ने अपने ही घर में नोटों की गड्डियों में आग लगा दी, जिसे देख लोगों के सीने में आग भड़क गई और अब वो उसे खूब सुना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन्फ्लुएंसर ने आग में फूंकी नोटों की गड्डी, भड़के यूजर्स

US Influencer Cash In Fire : पैसा कमाने में आदमी के पसीने छूट जाते हैं. दिनभर मेहनत करने के बाद किसी गरीब के घर में चूल्हा जलता है और वहीं, मिडिल क्लास आदमी मेहनत की भट्टी में सबसे ज्यादा जलता है, जिससे उसका घर चलता है. लेकिन इस इन्फ्लुएंसर को तो जैसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता है. दरअसल, एक अमेरिकी नौजवान इन्फ्लुएंसर का सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह इन्फ्लुएंसर करारे-करारे नोटों की गड्डियों को आग में फूंकता दिख रहा है. वायरल वीडियो को देख कई लोगों का माथा सनक गया और वो अब इस यूएस इन्फ्लुएंसर को खूब ट्रोल कर रहे हैं.

देखें Video:


आग में फूंकी नोटों की गड्डी (US Influencer Throws Cash in Fire Video)
इन्फ्लुएंसर के आग में नोटों की गड्डी फेंकने का वीडियो फेडर बलवनोविच ने अपने इस्ंटाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर में बनी चिमनी में नोटों की गड्डियों को फूंकता दिख रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में इस इन्फ्लुएंसर ने लिखा है, 'मैं आपके एक्स्ट्रा लक की कामना करता हूं'. यह इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया पर पैसों को शो ऑफ करने के लिए मशहूर है. वहीं, इस वीडियो पर अब 39 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही लोग भी कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

लोगों ने सुनाई खरी-खोटी (US Influencer Cash in Fire Video)

Advertisement

इन्फ्लुएंसर की इस हरकत पर कई यूजर्स भड़क उठे और उसे पैसों की अहमियत का पाठ पड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'इस आदमी की क्या प्रॉब्लम है, तुम्हें पता भी है तुमने क्या किया है? जो पैसा तुमने जलाया है, इससे मेरी पूरी जिंदगी चल जाती'. एक और यूजर ने लिखा है, 'अगर यह सच है तो यह बिल फेक है, तुम्हें कोई बीमारी है?'. एक और यूजर लिखता है, 'तुम साबित क्या करना चाहते हो?, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है'. चौथा यूजर लिखता है, 'कई बच्चे भूख से मर रहे है और इसने पैसे जलाकर कितना नीच काम किया है'. एक और लिखता है, 'भाई पैसों को मत जलाओ, मुझे घर बनाने के लिए 5 लाख रुपये की जरूरत है,लाओ मुझे दे दो'.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले ने कबूला जुर्म | Hamas ने रिहा किए बंधक | RG Kar Rape Case Update
Topics mentioned in this article