इंद्राणी मुखर्जी ने हर हर शंभू... गाने पर किया डांस, महा शिवरात्रि पर शेयर किया Video, बोलीं- कभी नृत्य नहीं सीखा...

वीडियो में वह हर हर शंभू शिव महादेवा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंद्राणी मुखर्जी ने हर हर शंभू... गाने पर किया डांस

इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने महा शिवरात्रि के अवसर पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह हर हर शंभू शिव महादेवा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

इंद्राणी मुखर्जी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “2 घंटे के अभ्यास के बाद शास्त्रीय नृत्य में पहला कदम. भारतीय शास्त्रीय नृत्य कभी नहीं सीखा, लेकिन अब प्रेरित हूं. भगवान शिव हर महिला को सभी परीक्षणों और कष्टों के बावजूद अखंड रहने की शक्ति दें.

क्लिप में वह सफेद रंग की पारंपरिक साड़ी पहने नजर आ रही हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह अपने डांस मूव्स दिखाती है और अपने प्रदर्शन के बीच में एक त्रिशूल का भी उपयोग करती है. वीडियो 8 मार्च को शेयर किया गया था. तब से, इस क्लिप को एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप है. 2012 में पुलिस को शीना बोरा का शव महाराष्ट्र में मिला था. तीन साल बाद, उसकी मां को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या के अलावा उन पर साजिश रचने, अपहरण करने, झूठी जानकारी देने और सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया गया. 2021 में, सीबीआई ने हत्या की आगे की जांच बंद कर दी. इसके बाद, मुखर्जी ने 2022 में जमानत याचिका दायर की. सीबीआई ने याचिका का विरोध किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे यह कहते हुए मंजूर कर लिया कि वह पहले ही साढ़े छह साल हिरासत में बिता चुकी हैं.

इंद्राणी मुखर्जी नेटफ्लिक्स की नवीनतम डॉक्यू-सीरीज़, द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ में नज़र आईं हैं. ओटीटी के अनुसार, शो "25 वर्षीय शीना बोरा के लापता होने और उसके चौंकाने वाले परिणाम पर प्रकाश डालता है".
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar