इंडिगो फ्लाइट में दिए गए सैंडविच में निकला स्क्रू, यात्री ने शेयर की तस्वीर, यूजर्स बोले- अगर निगल लिया होता तो...

यूजर ने पोस्ट में शेयर किया कि यह सैंडविच (Sandwich) तब परोसा गया जब फ्लाइट बेंगलुरु से चेन्नई जा रही थी. हालांकि, यूजर ने इसका सेवन प्लेन से उतरने के बाद ही किया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
इंडिगो फ्लाइट में दिए गए सैंडविच में निकला स्क्रू

Reddit यूजर 'MacaroonIll3601' ने इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Flight) में परोसे गए सैंडविच में एक पेंच मिलने का दावा किया है. यूजर ने पोस्ट में शेयर किया कि यह सैंडविच (Sandwich) तब परोसा गया जब फ्लाइट बेंगलुरु से चेन्नई जा रही थी. हालांकि, यूजर ने इसका सेवन प्लेन से उतरने के बाद ही किया.

यूजर ने पोस्ट में विस्तार से बताया कि यह घटना 1 फरवरी को हुई थी. Redditor ने यह भी दावा किया कि पेंच का पता चलने के बाद, उन्होंने एयरलाइंस से संपर्क किया. लेकिन इसके जवाब में इंडिगो ने कहा कि इसे इतना सही नहीं माना जा सकता क्योंकि फ्लाइट के बाद सैंडविच खाया गया था.

Got a screw in my sandwich
byu/MacaroonIll3601 inbangalore

ये पोस्ट एक दो दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे 3,000 से अधिक अपवोट और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. सैंडविच में पेंच देखकर कई लोग हैरान रह गए. एक यूजर ने लिखा, "अगर वे ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं, तो आप इस पर उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज करा सकते हैं! यह सामान्य अदालतों की तरह एक कठिन प्रक्रिया नहीं है. वे आपसे अपना पक्ष पूछने के लिए सुनवाई के लिए उपस्थित होने के लिए कह सकते हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए." आप भी उपस्थित रहें."

दूसरे ने कहा, "कृपया इसे एक कानूनी मामला बनाएं. आपके सैंडविच में एक पेंच होने के लिए, कल्पना करें कि वे अपने पेंट्री में किस प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. यदि आपने इसे गलती से निगल लिया होता, तो आप मारे जा सकते थे." तीसरे ने कहा, "इसे देखकर ही मेरे दांत में दर्द हो रहा है. कल्पना कीजिए कि मैंने एक बड़ा टुकड़ा खा लिया, यह भयावह है, उन्हें इसकी भरपाई करनी होगी!"
 

Featured Video Of The Day
Rajasthan के कृषि मंत्री Kirodi Lal Meena ने दिया सभी पदों से इस्तीफा
Topics mentioned in this article