बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में बनाया गया देश का सबसे ऊंचा क्रिसमस ट्री, 100 फीट है इसकी लंबाई

शहर के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया ने भारत के सबसे ऊंचे क्रिसमस ट्री का अनावरण किया है, जो 100 फीट ऊंचा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेंगलुरु में बनाया गया भारत का सबसे ऊंचा क्रिसमस ट्री

क्रिसमस (Christmas) आने वाला है और पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी इसे धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बेंगलुरु (Bengaluru) में भी इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह है, उसकी एक खास वजह ये भी है यहां देश का सबसे ऊंचा क्रिसमस ट्री (India's tallest Christmas tree) बनाया गया है. शहर के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया (Phoenix Mall of Asia) ने भारत के सबसे ऊंचे क्रिसमस ट्री का अनावरण किया है, जो 100 फीट ऊंचा है.

बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में आने वाले लोगों के लिए ये क्रिसमस ट्री (Christmas tree) किसी विजुएल ट्रीट की तरह है. ये विशाल ट्री यहां आने वाले लोगों के ध्यान का केंद्र बना हुआ है. खूबसूरती से सजाए गए इस ट्री का वीडियो इंस्टाग्राम पर What's Trending Bengaluru नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

यूजर्स ने जाहिर की खुशी

वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और 31 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह, ये तो कमाल है. दूसरे ने लिखा, वे जल्द ही रात 8.30 बजे तक एंट्री बंद कर रहे हैं, बेहतर होगा कि वे समय बढ़ा दें. एक यूजर ने ये भी आशंका जताई कि स्टूडेंट्स को वहां जाने नहीं दिया जा रहा, ऐसे में इसका उनके लिए कोई फायदा नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा, अगर वह चाहते हैं कि लोग एन्जॉय करें तो उन्हें फीस चार्ज नहीं करना चाहिए.

यूजर्स के अनुसार, ट्री के पास जाकर इसे देखने और तस्वीरें, वीडियोज लेने के इच्छुक लोगों के लिए, ₹200 का एंट्री फीस है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Ram Mandir Dhwajarohan पर SP प्रवक्ता ने खेला 'दलित कार्ड', देखिए फिर क्या हुआ?
Topics mentioned in this article