जब ब्रिटेन से जूझ रही थी भारतीय महिला हॉकी टीम, लोगों ने कहा - दिल जीता, अब दुनिया जीतो!

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में  महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey team) का मैच चल रहा है. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत का मुकाबला ब्रिटेन (Britain) के साथ है. अभी इस मुकाबले में ब्रिटेन की टीम 4-3 से आगे चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
टोक्यो ओलंपिक में  महिला हॉकी टीम का मैच चल रहा है.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में  महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey team) का मैच चल रहा है. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत का मुकाबला ब्रिटेन (Britain) के साथ है. अभी इस मुकाबले में ब्रिटेन की टीम 4-3 से आगे चल रही है. करोड़ों हिन्दुस्तानी सुबह से ही इस मुकाबले को लाइव देख रहे हैं और भारतीय महिला टीम के लिए जीत की दुआ कर रहे हैं. ट्विटर पर भी महिला टीम की जीत की कामना की जा रही है. पुरुषों की तरह महिला टीम भी कांस्य पदक के लिए ये मैच खेल रही है. सभी चाहते हैं कि महिला हॉकी टीम ये मैच जीतकर इतिहास रचे.

महिला हॉकी टीम इस मुकाबले में ब्रिटेन को कड़ी तरह से टक्कर दे रही है. हमारी खिलाड़ी बिल्कुल शेरनी की तरह खेल रही है.

Advertisement
Advertisement

मैच के शुरुआत में ही टीम इंडिया ने बढ़त बना ली थी.

Advertisement

3-3 की बराबरी पर है टीम इंडिया

Advertisement

महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों के घरवाले भी इस मैच को देख रहे हैं.

गुरजीत सिंह के पिता सतनाम सिंह ने कहा है कि पिछले रात भर लाइट नहीं रहने के बावजूद हम जेनरेटर का इस्तेमाल कर मैच देख रहे हैं. हमें जीत का भरोसा है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!
Topics mentioned in this article