UK की सिटिजनशिप और नौकरी ठुकरा कर युवती लौटी स्वदेश, फैसले पर यूजर्स ने कहा- पछताओगी

एक युवती ने अपना जॉब छोड़कर वतन वापसी का फैसला किया है. उनका ये फैसला सोशल मीडिया पर यूजर्स का खूब ध्यान खींच रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे गलत डिसीजन बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UK में नौकरी छोड़ युवती लौटी देश तो सोशल मीडिया पर मिले ऐसे सजेशन्स

Indian woman left uk job to live in india: बहुत से लोग विदेश का रुख सिर्फ इसलिए भी करते हैं कि, वो वहां बेहतर एजुकेशन हासिल कर सकें या फिर उन्हें एक अच्छी नौकरी मिल सके. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें ये लगता है कि विदेशों में जीवन ज्यादा बेहतर है, इसलिए क्वालिटी ऑफ लाइफ की तलाश में वो कोई दूसरा देश, रहने के लिए चुनते हैं. ऐसे माहौल में एक युवती ने अपना जॉब छोड़कर देश में वापसी का फैसला किया है. उनका ये फैसला सोशल मीडिया पर यूजर्स का खूब ध्यान खींच रहा है. कुछ यूजर्स ने इसे गलत डिसीजन बताया, जबकि कुछ यूजर्स का सोचना है कि किसी और देश में रहने से बेहतर है अपने देश में रहना.

चार महीने पहले पूछा था सवाल

ट्विटर पर पारुल 12 नाम से चल रहे हैंडल ने करीब चार महीने पहले यानी कि अप्रैल में अपने फॉलोअर्स से ये सवाल किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'दोस्तों क्या मुझे हमेशा के लिए इंडिया वापस आ जाना चाहिए. ये ऑबवियज है कि मैं इंडिया में इतना नहीं कमा सकूंगी, लेकिन मैं खुश रहूंगी. मुझे ट्रू हैप्पीनेस मिलेगी और मैं अपने देश को मिस करना बंद करू दूंगी.' इसके साथ ही उसने एक पोल भी शुरू किया था. इसके अलावा एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, 'लोग मुझे इडियट कह सकते हैं, क्योंकि मैं यूके में पांच साल के वर्क वीजा पर हूं, जिसकी वजह से मुझे यूके में आसानी से काम मिलता है और सिटिजनशिप भी मिल सकती है, लेकिन मैं अपना इंडियन पासपोर्ट नहीं बदलना चाहती हूं.

नौकरी छोड़ने की दी जानकारी

X यूजर ने आगे लिखा है कि, 'मैंने कर दिखाया. मैंने अपना जॉब छोड़ दिया है. अब मैं इंडिया वापस आ रही हूं. मैंने ऐसा डिसिजन लिया है जो मेरी जिंदगी को हमेशा के लिए बदलने वाला है. ये फैसला लेने के लिए मुझे बहुत बार सोचना पड़ा पर फाइनली मैंने ये कर दिखाया.' ये मैसेज पोस्ट होने के बाद से लगातार वायरल हो रहा है. बहुत से यूजर्स इस पर अलग अलग राय दे रहे हैं. अब तक इसे दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

एक यूजर ने इस बारे में लिखा कि, 'आपको नई जॉब जरूर मिल जाएगी और वो ग्रोथ भी मिल सकती है, लेकिन सिटिजनशिप का मौका आपने गंवा दिया. इस फैसले की ये बड़ी कीमत आपको चुकानी पड़ेगी. आपके पास मौका था जब आप उसका उपयोग कर सकती थीं. ये लाइफ का बड़ा फैसला साबित होगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'अब से तीन साल बाद देखेंगे आप कहां पहुंचती हो. आपको अपने फैसले पर दुख भी हो सकता है.' एक अन्य यूजर ने इस फैसले की तारीफ की और लिखा कि, 'किसी और देश में रहने से अच्छा है अपने देश में रह कर कुछ बड़ा काम करो.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?