यूके में रहने के लिए इतनी बेताब है महिला, कि फ्री में ये काम करने को है तैयार, कह दी ऐसी बात, लोगों ने कर दिया ट्रोल

यह भारतीय लड़की इंजीनियरिंग करने के बाद भी यूके में फ्री में काम करने को तैयार है. अब यह लड़की सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूके में फ्री में काम करने को तैयार इंडियन इंजीनियर, हो रही ट्रोल

Indian Woman in Uk: मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद ज्यादातर भारतीय छात्र विदेश में बड़े मौके तलाशते हैं और उन्हें मिलते भी हैं. भारत से आईआईटी और मेडिकल करने वाले अमूमन छात्र विदेशों में नौकरी कर रहे हैं. मोटी सैलरी के लिए कोई भी दुनिया के किसी भी कोने में काम करने को तैयार हो जाता है, लेकिन यह क्या इस छात्रा ने तो मेडिकल और इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों की मेहनत पर पानी फेरने का काम किया है. दरअसल, इस छात्रा का यूनाइटेड किंगडम में रहने का सपना है और अब यह वहां फ्री में जॉब करने के लिए भी तैयार है. यूके की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमएससी की पढ़ाई करने के बाद अब यह छात्रा वहीं रहना चाहती हैं और फ्री में काम करने को तैयार है. इसी बात पर अब यह छात्रा ट्रोल हो गई है.

फ्री में काम करने को क्यों तैयार है ये छात्रा  (Indian Woman in Uk )

स्वेता कोतंदन नामक यह छात्रा साल 2021 में यूके में पढ़ाई करने गई थी. वहीं, 2022 में ग्रेजुएशन होने के बाद से यह यूके में जॉब के लिए वीजा के लिए ट्राई कर रही है, लेकिन इस छात्रा को अभी तक वीजा नहीं मिला है. ऐसे में यूके से निकाले जाने के डर से इस छात्रा ने यहां एक महीने तक फ्री में काम करने की शर्त रखी है. साथ ही कहा है कि अगर काम पसंद नहीं आया तो कंपनी उसे बिना किसी सैलरी और नोटिस के बाहर निकाल सकती है. इतना ही नहीं इस छात्रा ने यह भी कहा है कि वह ओवरटाइम भी करेगी और वीक ऑफ भी नहीं लेगी. बता दें, यह छात्रा इतना कुछ सिर्फ इसलिए कर रही है, क्योंकि इस यूके में ही अपनी लाइफ सेट करनी है.





छात्रा ने मांगी जॉब की भीख (Indian Engineering Woman Viza)

श्वेता ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, 'एक महीने के लिए मुझे हायर कर लो, अगर काम ठीक ना लगे तो तुरंत बाहर कर देना, मैं कोई सवाल नहीं करूंगी, क्योंकि मेरा ग्रेजुएट वीजा अगले तीन महीने में खत्म हो रहा है, प्लीज इस पोस्ट को शेयर करो, मैं यूके में ही रहना चाहती हूं,' बता दें, यह पोस्ट छात्रा ने एक महीने पहले पोस्ट किया था, जो अब जाकर रेडिट पर वायरल हो रहा है. इस पर लोगों के क्या रिएक्शन हैं आइए जानते हैं.

लोगों का हुआ पारा हाई  (Indian Woman in Uk Trolled)

इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसा करके आप हम भारतीयों का अपमान कर रही हैं, आपकी वजह से भारत में पढ़ाई कर नौकरी के लिए विदेश जाने वाले छात्राओं के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा'. एक और यूजर लिखता है, 'कंपनी को आपकी इस सेवा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, उन्हें तो आप जैसे फ्री में काम करने वाले ही लोग चाहिए, जरा सोचों उनका क्या होगा, जो अभी वहां जॉब कर रहे हैं और जो नौकरी के लिए आने वाले हैं'. अब इस छात्रा को लोग इसी तरह कमेंट्स कर ट्रोल कर रहे हैं. 

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
SC के फैसले पर क्या बोले मुस्लिम शिक्षक?
Topics mentioned in this article