शादी की रस्में छोड़ मंडप पर ही दुल्हन का मेकअप करने लगा दूल्हा, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

आज कल शादी के अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं, तो कुछ वीडियो ऐसी भी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद आप इतने हैरान हो जाते हैं कि अपना सिर पकड़कर बैठ जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शादी की रस्में छोड़ मंडप पर ही दुल्हन का मेकअप करने लगा दूल्हा, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
शादी की रस्में छोड़ मंडप पर ही दु्ल्हन का मेकअप करने लगा दूल्हा.
नई दिल्ली:

आज कल शादी के अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं, तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप इतने हैरान हो जाते हैं कि अपना सिर पकड़कर बैठ जाते हैं. अब ऐसा ही एक शादी का वीडियो (Indian Wedding Video) हम आपके लिए लेकर आएं हैं, जिसमें मंडप में बैठी दुल्हन के लिए शादी से भी ज्यादा जरूरी उसका मेकअप है. 

जी हां, शादी के इस अनोखे वायरल वीडियो ( Wedding Viral video) में आप देख सकते हैं कि दुल्हन और दूल्हा मंडप पर शादी की रस्मों के लिए बैठे हुए हैं. उनके आस-पास बाकी रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं. लेकिन लड़की की नाक पर सिंदूर गिर जाता है. ऐसे में मेहमानों के बीच मंडप पर बैठा दूल्हा अपनी शादी की रस्में छोड़कर मेकअप ब्रश की मदद से दुल्हन का मेकअप ठीक करने लगता है और दुल्हन भी पूरे सुकून के  साथ अपना मेकअप ठीक कराती दिख रही है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो के बैकग्राउंड में शादी का म्यूजिक भी चल रहा है और इसी दौरान कुछ लड़कियों के ये अनोखा नजारा देखकर हंसने की आवाज भी आ रही है. इसी बीच पीछे से एक महिला की आवाज़ आती है और वो दुल्हन से  कहती है, " मैं बाद में कर दूंगी मेकअप अभी रूक जाओ."

Advertisement

महिला आगे कहती है, "कुछ नहीं होता मैं बाद में कर दूंगी, अभी यहां थोड़ी मेकअप करूंगी."

यह वीडियो इंस्टाग्राम रील पर Dulhaniyaa नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी राय दे रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने मज़े लेते हुए कहा, "जब आप मेकअप आर्टिस्ट से शादी करते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, करना तो होगा न मेकअप ठीक, इतना महंगा जो होता है. फोटो बेकार आ गई तो मेकअप पर इतना देने का फायदा क्या?
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Encounter News: UP Police का बड़ा एक्शन, एक दिन में 7 एनकाउंटर | UP News