सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर शादी के कई अनोखे और दिलचस्प वीडियो छाए रहते हैं. कुछ वीडियो लोगों की आंखें नम कर देते हैं, तो कुछ को देखकर लोगों की हंसी ही नहीं रुकती है. शादी का एक मज़ेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. वीडियो (Viral Video) में दूल्हा और दुल्हन की गोलगप्पों को लेकर खट्टी-मीठी नोंक-झोंक और मस्ती नजर आ रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन गोलगप्पों के स्टॉल पर खड़े हुए हैं. शादी के जोड़े में सजे दुल्हन और दूल्हा गोलगप्पों को लेकर खट्टी-मीठी नोंक-झोंक करके एक दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन अपने हाथों से दूल्हा को गोलगप्पे खिलाती है, लेकिन जैसे ही दूल्हा गोलगप्पे खाने के लिए मुंह खोलता है तो दुल्हन उसे दिखाकर अपना हाथ पीछे कर लेती है और गोलगप्पे खुद खा जाती है.
यहां देखें VIDEO
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Shivani Sharma Singh नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन की एक दूसरे के साथ मस्ती देखते ही बनती है.
इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया,"यह अत्याचार है."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "खाने के आगे कोई नहीं."