विदेश में पढ़ाई करने गए स्टूडेंट ने सुनाया अपना दर्द, लोगों ने कर दिया ट्रोल

हाल ही में एक स्टूडेंट का मजेदार पोस्ट इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें लड़का बता रहा है कि, लोग विदेश में पढ़ाई करने को काफी मजेदार बताते हैं, लेकिन वहां उसे अपने बर्तन भी खुद ही धोने पड़ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लड़के को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indian Student In Abroad: आज के समय में ज्यादातर स्टूडेंट्स विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देखते हैं. वहीं कुछ तो इसके लिए पहले से ही कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अर्जी भी लगा देते हैं, लेकिन कुछ ही स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जिन्हें वहां जाकर पढ़ने का मौका मिलता है. विदेश में पढ़ रहे स्टूडेंट्स अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए अपनी लाइफस्टाइल और दिल की बात शेयर करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही स्टूडेंट का मजेदार पोस्ट इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें लड़का बता रहा है कि, लोग विदेश में पढ़ाई करने को काफी मजेदार बताते हैं, लेकिन वहां उसे अपने बर्तन भी खुद ही धोने पड़ रहे हैं. वायरल हो रहे इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लड़के को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

बहस का मुद्दा बना पोस्ट

हाल ही में विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने बर्तन धोने को लेकर एक शिकायत भरा पोस्ट माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया है. @itmedew नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस पोस्ट में यूजर ने नॉन-स्टिक पैन धोते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में लड़के ने लिखा है, 'वो कहते थे, विदेश जाकर पढ़ाई करो, मजा आएगा.' स्टूडेंट के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस छेड़ दी है. पोस्ट देखने के बाद कुछ लोग जहां लड़के को आलसी बता रहे हैं, वहां कुछ लोग जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 5 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

यहां देखें पोस्ट

वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि, विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों का जीवन मुश्किलों भरा होता है. इसी क्रम में कुछ यूजर्स का कहना है कि, बर्तन धोना जीवन के बुनियादी कामों में शामिल है, जिसे पढ़ाई के साथ भी आराम से किया जा सकता है. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये काम तो मैं घर पर रहकर भी करता हूं. विदेश में कम से कम पीछे खिटपिट तो नहीं होगी. दूसरे यूजर ने लिखा, डिश वॉशर ले ले भाई. तीसरे यूजर ने लिखा, ये तो बेसिक काम है. ये भी नहीं होगा तो क्या काम होगा. चौथे यूजर ने लिखा, बर्तन मांज लो, फिर ट्वीट कर लेना.

Advertisement

ये भी देखिए- गज़ब का देसी जुगाड़! UP के युवक ने Car को बना दिया 'Helicopter', पुलिस की पड़ी नजर, फिर...

Advertisement

Featured Video Of The Day
Isreal के हमले बरकरार, Beirut, Gaza और Syria को एक साथ बना रहा निशाना | Breaking News