टेलर स्विफ्ट के गाने पर दुल्हन ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, एक टक देखता रह गया दूल्हा

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुल्हन अपनी शादी के दिन टेलर स्विफ्ट के 'लव स्टोरी' गाने पर गजब का डांस करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bride Dance Performance To Taylor Swift Song: शादी का सीजन हो या ना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर शादी फंक्शन से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते ही रहते हैं. कुछ वीडियो जहां इमोशनल कर देते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं. यूं तो अपनी शादी को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कोई पानी की तरह पैसा बहा रहा है, ताकि हर किसी की नजर बस उन्हीं पर ही टिकी रही है. वहीं कई बार दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री महफिल लूट लेती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी के दिन टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) के 'लव स्टोरी' गाने पर गजब का डांस करते हुए लोगों का दिल लूट रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स की जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को atri।thestoryteller नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लाल जोड़े में सजी धजी एक दुल्हन अपने दूल्हे 'मियां' के सामने जबरदस्त ठुमके लगाते हुए डांस कर रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि, जैसे ही अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट का लव स्टोरी सॉन्ग स्टार्ट होता है, दुल्हन थिरकना शुरू कर देती है.

Advertisement

दुल्हन के इस धमाकेदार डांस को देखकर वहां मौजूद मेहमान तालियां बजाकर तारीफों के पुल बांधने लगते हैं. वहीं कुछ लोग दुल्हन के इस खूबसूरत डांस (Dulhan Ka Dance Video) को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए भी नजर आते हैं. 13 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एक टेलर स्विफ्ट फैन के रूप में, मुझे ये वाकई में पसंद आया. अगर आप एक गाने के साथ गहराई से जुड़ते हैं और शब्द आपकी भावनाओं के साथ फिट होते हैं, तो भाषा कोई मायने नहीं रखती है. सुंदर.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में डेटॉल बनेगा सवस्थ इंडिया का ये खास संदेश जरूर सुनें | Banega Swasth India