लंदन में इस भारतीय बारात को देख हैरान हुए लोग, जिसमें अंग्रेज बजा रहे थे बैंड बाजा, देखिए क्या है रिएक्शन

वीडियो को गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि बारात में बैंड और बाजा अंग्रेजों द्वारा बजाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लंदन में इस भारतीय बारात को देख हैरान हुए लोग, जिसमें अंग्रेज बजा रहे थे बैंड बाजा

कोई भी भारतीय शादी (Indian wedding) बैंड, बाजा और एक भव्य बारात (baraat) के बिना अधूरी है. जबकि रस्में समुदाय में भिन्न हो सकती हैं, दूल्हा और दुल्हन के दोस्तों और परिवार द्वारा डांस भी जरूर होता है. अब लंदन (London) में बारात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें ऐसा क्या खास है, तो वीडियो देखने तक इंतजार करें.

कंप्लीट सर्कल वेल्थ के मैनेजिंग पार्टनर और सीआईओ गुरमीत चड्ढा (Gurmeet Chadha) द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया यह वीडियो लंदन में शूट किया गया था. क्लिप में, एक देसी बारात को देखा जा सकता है. लेकिन वीडियो को गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि बारात में बैंड और बाजा अंग्रेजों द्वारा बजाया जा रहा है. यहां तक कि घोड़े की देखभाल करने वाला शख्स भी अंग्रेज है.

देखें Video:

इस क्लिप को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएँ मिल चुकी हैं. लोग इस नज़ारे को देख पूरी तरह से हैरान थे और उन्होंने लिखा कि यह कितना संतोषजनक लग रहा था. कई लोगों ने बताया कि किसी भी भारतीय बारात में खुशी की ऊर्जा विभिन्न धर्मों या जातियों के लोगों को नाचने पर मजबूर कर देगी.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang का गुर्गा Amar Singh गिरफ्तार, 2 हैंडग्रेनेड और IED जब्त | Haryana | Breaking
Topics mentioned in this article