Indian Air Force Day 2021: माचिस की 1360 तीलियों से 5 दिन में बनाया अनोखा एयरक्राफ्ट, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

भारतीय वायु सेना दिवस के खास मौके पर ओडिशा के रहने वाले सास्वत रंजन साहू ने 1360 माचिस की तीलियों का इस्तेमाल करके 'वेस्टलैंड वापिती' विमान (Westland Wapiti aircraft) की प्रतिकृति बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins

Indian Air Force Day 2021: माचिस की 1360 तीलियों से 5 दिन में बनाया अनोखा एयरक्राफ्ट

Indian Air Force Day 2021: आज भारतीय वायुसेना की 89वीं की वर्षगांठ (Indian Air Force Day) है. हर साल की तरह इस बार भी गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर यह दिवस धूमधाम मनाया जा रहा है. भारत हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाता है. भारतीय वायु सेना (IAF) का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को भारतीय वायु सेना अधिनियम के तहत किया गया था. हालांकि, उस वक्त इंडियन एयरफोर्स को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल एयर फोर्स के सहायक बल के रूप में खड़ा किया गया है, लेकिन अब भारतीय वायु सेना विश्व की सबसे दुर्जेय वायु सेना में से एक है.

भारतीय वायु सेना दिवस के खास मौके पर ओडिशा के रहने वाले सास्वत रंजन साहू ने 1360 माचिस की तीलियों का इस्तेमाल करके 'वेस्टलैंड वापिती' विमान (Westland Wapiti aircraft) की प्रतिकृति बनाई है. सास्वत ने कहा, "वेस्टलैंड वापिती के 33 इंच लंबे और 40 इंच चौड़े मॉडल को बनाने में मुझे 5 दिन लगे."

देखें Photos:

Advertisement

देश की सुरक्षा के लिए सेना का अहम योगदान होता है और इसमें वायुसेना भी अहम भूमिका निभाती है. बहुत से लोगों को यह बात मालूम नहीं होगी कि आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स (Royal Indian Air Force) कहा जाता था. भारतीय वायु सेना, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. सालों से विभिन्न युद्धकालीन और शांतिकालीन अभियानों में इंडियन एयरफोर्स ने अपनी क्षमता और शक्ति साबित की है.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें : सोफे पर लेटकर तकिए को गोद में रखकर, कुछ ऐसे स्टाइल में सोता है ये डॉगी

Advertisement