ये हैं इंडिया के यंगेस्ट बिलेनियर, महज 27 साल की उम्र में खड़ी कर ली अरबों की कंपनी, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश

फल-फूल रही भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसे कई नई शख्सियतों को सामने ला रही है, जो कम उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल कर रहे हैं और सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं. 27 साल के पर्ल कपूर ऐसा ही एक नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये है भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति.

भारत (India) एक या दो नहीं, बल्कि सैकड़ों अरबपतियों (businessmen) का ठिकाना है, जिसमें गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जैसे बड़े बिजनेस पर्सनालिटीज (richest people globally) शामिल हैं, जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं. फल-फूल रही भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) ऐसे कई नई शख्सियतों को सामने ला रही है, जो कम उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल कर रहे हैं और सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं. 27 साल के पर्ल कपूर (Pearl Kapur) ऐसा ही एक नाम है, जो भारत (entrepreneurial history) के सबसे कम उम्र के अरबपति (India's youngest billionaire) बन गए हैं.

कुछ महीनों में रच दिया इतिहास

उनकी सफलता (success) उन्हें उनके स्टार्टअप ज़ायबर 365 (Zyber 365) के शानदार प्रदर्शन की वजह से हासिल हुई. मई 2023 में स्थापित, ज़ायबर 365 एक वेब3 और एआई-बेस्ड ओएस स्टार्ट-अप (AI-based OS start-up) है, जिसने न केवल रिटेल सेक्टर को बाधित किया है, बल्कि तीन महीनों में रेप्यूटेड यूनिकॉर्न (unicorn) का दर्जा भी हासिल कर लिया है. एक स्टार्टअप जिसकी वैल्यू 1 बिलियन डॉलर से अधिक है.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

कंपनी के हेडक्वाटर्स लंदन (headquartered in London) में है और ऑपरेशन्स अहमदाबाद (Ahmedabad), गुजरात (Gujarat) में है, जिसे भारत और एशिया की सबसे तेज़ यूनिकॉर्न (India and Asia's fastest unicorn) के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है, जिसका वेल्यूएशन $1.2 बिलियन (लगभग ₹ 9,840 करोड़) है.

Advertisement

ज़ायबर 365 के संस्थापक और सीईओ पर्ल कपूर की कुल संपत्ति $1.1 बिलियन (रु. 9,129 करोड़) है, जिसके पास कंपनी के 90% शेयर हैं. स्टार्टअप ने हाल ही में सीरीज ए फंडिंग में 100 मिलियन डॉलर हासिल किए हैं, जिसमें 8.3% निवेश एसआरएएम और एमआरएएम ग्रुप से आया है, जो एक एगरीकल्चर कंपनी है जिसने ज़ायबर 365 में अपार संभावनाओं को पहचाना है.

Advertisement

लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से एमएससी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (सीएफए पाथवे) ग्रेजुएट पर्ल कपूर को वेब3 टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक इनोवेटर के रूप में जाना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!