ENG vs IND: टीम इंडिया ने 50 साल बाद ओवल में इंग्लैंड टीम को बुरी तरह हराया, अब सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

जीत के बाद हर तरफ से बधाई संदेश आने लगे. कप्तान विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने यादगार जीत के लिए भारत की सराहना की. कोहली ने ट्वीट किया, "कठिन परिस्थितियां मजबूत लोगों का निर्माण करती हैं. #TeamIndia."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टीम इंडिया ने 50 साल बाद ओवल में इंग्लैंड टीम को बुरी तरह हराया, अब सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

लंदन के द ओवल में (Kennington Oval, London) भारत ने इंग्लैंड (ENG vs IND 4th Test) को चौथे टेस्ट में 157 रन हराकर इतिहास फिर से दोहरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. ओवल में 50 साल के बाद भारत को दूसरी टेस्ट जीत मिली है. आखिरी बार भारत को 1971 में इस मैदान पर 4 विकेट से जीत मिली थी. भारत की इस जीत में भारत के सभी खिलाड़ियों ने शानदार पऱफॉर्मेंस किया जिसके कारण टीम को जीत मिली. गेंदबाजी, बल्लेबाजी हो या फिर फील्डिंग, हर डिपार्टमेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल किया और भारत के लिए ऐतिहासिक जीत की नींव रखी.

जीत के बाद हर तरफ से बधाई संदेश आने लगे. कप्तान विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने यादगार जीत के लिए भारत की सराहना की. कोहली ने ट्वीट किया, "कठिन परिस्थितियां मजबूत लोगों का निर्माण करती हैं. #TeamIndia."

"यह एक बहुत ही खास टेस्ट मैच जीत है. पहले दिन 127/7 होने के बाद, कई टीमें वापसी नहीं कर सकती हैं और टीम इंडिया की तरह एक दूर टेस्ट जीत सकती हैं."

वीवीएस ने कहा, "इसीलिए यह एक बहुत ही खास भारतीय टीम है. यादगार जीत में अपनी भूमिका निभाने के लिए सभी को बधाई."

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया से अंतिम टेस्ट में जीत के लिए जाने और पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से बराबरी करने का आग्रह किया.

Advertisement

पंत ने लिखा, "हमें जवाब देने की जरूरत थी, और एक टीम के रूप में हम इसे करने जा रहे थे. हम इस पल का आनंद लेंगे और 5 वें में सबसे अच्छे नोट पर चीजों को खत्म करने की कोशिश करेंगे."

Advertisement

कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के साथी एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह श्रृंखला के अंतिम टेस्ट के लिए उत्साहित हैं.

Advertisement

"अच्छा खेला भारत, अच्छी कप्तानी @imVkohli और कुछ व्यक्तियों से अद्भुत कौशल और हिम्मत. साथ ही अच्छा खेला @root66 और इंग्लैंड! हमारे सुंदर खेल के लिए शानदार विज्ञापन! समापन के लिए उत्साहित."

ओवल में इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद अन्य प्रतिक्रियाएं यहां दी गई हैं.

Advertisement

फाइनल टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा.

Featured Video Of The Day
J&K Landslide: माता वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा भूस्खलन, 5 की मौत, रोकी गई यात्रा | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article