भारत की सबसे गंदी ट्रेन ? 4 हज़ार Km चलने वाली ट्रेन में व्लॉगर ने दिखाई ऐसी चीजें, Video देखने के लिए भी चाहिए हिम्मत

ट्रेन में सफर कर रहे एक व्लॉगर ने ट्रेन के अंदर की हालत दिखाते हुए वीडियो बनाया है और इसे भारत की सबसे गंदी ट्रेन बता डाला. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत की सबसे गंदी ट्रेन ?

सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रैवल व्लॉगर्स (Travel Vloggers) ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिनमें हमें नई-नई जगहों के साथ भारतीय रेलवे के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्लॉगर ने एक ट्रेन के अंदर का नज़ारा दिखाया है. हम बात कर रहे हैं डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस की जो सबसे लंबी दूरी कवर करने वाली ट्रेन है. कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ तक का सफर करने में इस ट्रेन को 74 से 75 घंटे तक लग जाते हैं. यह ट्रेन करीब 4 हज़ार 189 किलोमीटर की दूरी तय करती है और 9 राज्यों से होकर गुजरती है. इसी ट्रेन में सफर कर रहे एक व्लॉगर ने ट्रेन के अंदर की हालत दिखाते हुए वीडियो बनाया है और इसे भारत की सबसे गंदी ट्रेन बता डाला. 

इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि ट्रेन लंबी दूरी का सफर तय करती है, ऐसे में लगातार इसकी सफाई करना संभव नहीं है. ऐसे में पैसेंजर्स में भी इतना सिविक सेंस होना चाहिए कि वह कूड़े को कूड़ेदान में डाले. जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि ट्रेन लंबी दूरी की हो या छोटी दूरी की, सफाई होना तो जरूरी ही है.

वीडियो की शुरुआत में व्लॉगर कहता है कि स्वागत है आपका इंडिया की सबसे गंदी ट्रेन में, इस दौरान वह गंदा वॉशबेसिन भी दिखाता है. बंदा कहता है कि मुझे पता है कि ये ट्रेन लंबा सफर तय करती है., लेकिन इन 3 दिनों में इसकी सफाई भी नहीं होती. क्लिप में आगे बंदा स्लीपर कोच में जाता है, जहां लोग सो रहे होते हैं. अपने बर्थ पर चढ़कर बंदा उसपर चिपकी मैल भी दिखाता है. 

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

आखिर में शख्स ने पूरी स्क्रीन पर एक संदेश लिखा होता है, जिसमें वह लिखता है कि 'प्रिय भारतीय रेलवे, मुझे रोना आ रहा है क्योंकि मैं भारतीय रेलवे से प्यार करता हूं और मुझे इसे कैप्चर करते हुए बुरा लग रहा है. आशा है कि आम लोगों के लिए बेहतर भारतीय रेलवे देखने को मिलेगी.' इंस्टाग्राम पर इस रील को @ujjwal.the_explorer नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- इंडिया की सबसे गंदी ट्रेन विवेक एक्सप्रेस! इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 16 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. 

Advertisement

ट्रेन का बुरा हाल देखने के बाद लोग भी कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पब्लिक की भी जिम्मेदारी बनती है कुछ. दूसरे ने लिखा- यह बहुत मुश्किल जर्नी रही होगी. तीसरे यूजर ने लिखा- हर काम नेता ही नहीं करते जनता को भी सफाई का ध्यान रखना चाहिए लेकिन हम लोग जहां खाते हैं वहीं कचरा फेक देते हैं. चौथे ने कमेंट किया- रेलवे का हाल बुरा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 8 मिनट के लिए मर गई थी महिला, बताया- परलोक में क्या कुछ देखा, बोली- हर तरफ था अंधेरा और...

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के OBC वाले बयान पर सियासी घमासान, Shivraj Singh Chouhan ने किया वार | Congress
Topics mentioned in this article