सबसे बड़े इस्पात उत्पादक में जापान से भी आगे है भारत, आनंद महिंद्रा ने कहा- एक समय ये राजा थे

इस ट्वीट पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. ख़बर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं इस पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Viral Post) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. आए दिन अपनी पोस्ट के ज़रिए लोगों को जागरुक करते हैं. कई बार उनके ट्वीट्स इतने शानदार होते हैं कि वो वायरल हो जाते हैं. आज भी उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट के ज़रिए वो बताना चाहते हैं कि विश्व में इस्पात के उत्पादन के मामले में भारत का कितना स्थान है. उन्होंने ट्वीट के ज़रिए बताया कि एक समय इस्पात के उत्पादन क्षेत्र में जापान राजा हुआ करता था, मगर दिन-प्रतिदिन भारत का भी विस्तार हो रहा है. अब भारत का स्थान दूसरा है.

ट्वीट देखें

ट्वीट में देख सकते हैं कि World of Statistics ने एक डाटा शेयर किया है. इस डाटा में देखा जा सकता है कि इस्पात के उत्पादन के मामले में चीन का स्थान पहला है, वहीं इस लिस्ट में भारत का स्थान दूसरा है. तीसरे स्थान पर जापान है. इस ट्वीट को आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट किया है. उन्होंने दिल छू लेने वाली बात कही है. अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा है- 80 के दशक में मैंने स्टील इंडस्ट्री में कदम रखा था. उस समय जापानी हमसे आगे थे. कहा जा सकता है कि स्टील उत्पादन के क्षेत्र में राजा हुआ करते थे. मगर वर्तमान में मुझे बेहद खुशी हो रही है कि अब हम नंबर दो पर हैं.

इस ट्वीट पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. ख़बर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं इस पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार खबर है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- आने वाले दिनों में भारत का जलवा रहेगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चरमपंथी वाले बयान पर Asaduddin Owaisi का Tejashwi Yadav पर पलटवार