IND vs PAK: कोहली है तो "विराट प्रदर्शन" होगा ही, किंग बड़े मैच के लिए बन होते हैं

भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच चल रहा है. टीम इंडिया को शुरुआती झटके मिलने के बावजूद किंग कोहली मैदान पर टिके हुए हैं. इस वक़्त विराट कोहली सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान नहीं है, बल्कि पूरे देश के कप्तान हैं. पूरा देश उनकी बैटिंग का कायल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच चल रहा है. टीम इंडिया को शुरुआती झटके मिलने के बावजूद किंग कोहली मैदान पर टिके हुए हैं. इस वक़्त विराट कोहली सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान नहीं है, बल्कि पूरे देश के कप्तान हैं. पूरा देश उनकी बैटिंग का कायल है. सोशल मीडिया पर किंग कोहली की चर्चा हो रही है. इस समय विराट कोहली एक उम्मीद हैं.

क्लास है भाई क्लास है!

Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court की सुनवाई पर वकील विष्णु शंकर ने सवाल उठाया | NDTV India