Ind vs Aus Final: बीच मैच में सुरक्षा घेरा तोड़ विराट कोहली के पास जा पहुंचा एक शख्स, तस्वीरें हो रही वायरल

World Cup 2023: अचानक से एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़ कर मैदान में उतर आया और विराट कोहली को गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जो धीरे-धीरे और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. क्रिकेट की दुनिया की दो सबसे मजबूत टीमें भारत-ऑस्ट्रेलिया आज फिर एक-दूसरे के आमने सामने हैं, जिन्हें चीयर अप करती पब्लिक का जोश आज सातवें आसमान पर है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 3 विकेट खो कर 100 से ज्यादा रन बना चुकी थी. इस बीच के एल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर जमे हुए थे, तभी अचानक से एक शख्स (Pitch Invader) सुरक्षा घेरा तोड़ कर मैदान में उतर आया और विराट कोहली (Virat Kohli) को गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के कमेंट्स देखने लायक हैं.

यहां देखें पोस्ट

वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, सफेद रंग की टी शर्ट और रेड शॉर्टस में एक शख्स विराट कोहली के बेहद करीब मौजूद है. इस दौरान उसने विराट के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. देखा जा सकता है कि, शख्स की टी शर्ट पर फिलिस्तीन का झंडा बना हुआ है. वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया (final icc world cup 2023) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच (India vs Australia final 2023)

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच टीम इंडिया (India vs Australia ICC World Cup 2023) के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. हर भारतीय की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ये विश्व कप जीतना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है. इस बीच सोशल मीडिया पर भी फैंस अपने-अपने तरीके से अपने दिल का हाल बयां करते हुए, भारतीय टीम को मोटिवेट कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में रहस्यमयी बीमारी से 17 की मौत पर केंद्र सरकार Alert, 5 अफसर पहुंचे जम्मू कश्मीर