समंदर में नहाने गए शख्स के चेहरे और सीने पर लिपट गया ऑक्टोपस, छुड़ाने में डॉक्टरों की हुई हालत खराब

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे समंदर में नहाने गए शख्स के चेहरे और सीने पर एक बड़ा सा ऑक्टोपस लिपट गया, जिसे छुड़ाने में डॉक्टरों की तक हालत खराब हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
समुद्र में नहाने गए शख्स के चेहरे पर लिपट गया ऑक्टोपस, कमजोर दिल वाले न देखें ये VIDEO

Octopus Wrapped Around Man Face in Ocean: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां कब (Strange Video) क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. यूं तो रोजाना कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो चौंका (shocking video) या फिर डरा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है. वायरल (viral videos) हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे समंदर में नहाने गए शख्स के चेहरे और सीने पर एक बड़ा सा ऑक्टोपस (Octopus) लिपट गया, जिसे छुड़ाने में डॉक्टरों (Medical Emergency) की तक हालत खराब हो गई.

यहां देखें वीडियो

शख्स के चेहरे पर लिपट गया ऑक्टोपस

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक भूरा ऑक्टोपस (Octopus Video Viral) एक शख्स के चेहरे और सीने पर बुरी तरह चिपका हुआ है. ये ऑक्टोपस इतनी बुरी तरह से शख्स से चिपका हुआ था कि, डॉक्टरों की टीम को उसे शरीर से अलग करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

कड़ी मशक्कत के बाद अलग हुआ ऑक्टोपस

वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह डॉक्टर्स की टीम ऑक्टोपस को शख्स के शरीर से अलग करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर्स ऑक्टोपस को शख्स के शरीर से पूरी तरह अलग करने में कामयाब रहे. बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी एक शख्स को इसी तरह एक ऑक्टोपस ने इस कदर जकड़ लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD