जूता चुराई की रस्म के लिए आपस में भिड़ीं सालियां, कर ली हाथापाई, जीजा का हुआ बुरा हाल - देखें Funny Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा भीड़ के बीचोबीच खड़ा हुआ और वहां कई बहनें जूता चुराने के लिए एकसाथ आ गईं हैं, लेकिन ये बहनें जूता चुराने की बजाय दूल्हे का जूता छीनने लगती हैं और आपस में ही भिड़ जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जूता चुराई की रस्म के लिए आपस में भिड़ीं सालियां, कर ली हाथापाई, जीजा का हुआ बुरा हाल

शादी में बहुत सी रस्में निभाई जाती हैं, जिनमें से कई रस्में दुल्हन की बहनें निभाती हैं. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण रस्म है जूता चुराई की रस्म. इस रस्म में दुल्हन की बहनें शादी की रात दूल्हे के जूते चुराती हैं और जबतक दूल्हा उन्हें शगुन के पैसे नहीं देता बहनें दूल्हे का जूता वापस नहीं करतीं. इसी रस्म को जूता चुराई की रस्म कहते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें जूता चुराई की रस्म के दौरान बहनों ने गजब का हंगामा कर दिया.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा भीड़ के बीचोबीच खड़ा हुआ और वहां कई बहनें जूता चुराने के लिए एकसाथ आ गईं हैं, लेकिन ये बहनें जूता चुराने की बजाय दूल्हे का जूता छीनने लगती हैं और आपस में ही भिड़ जाती हैं. बात इतनी बढ़ जाती है कि वहां खड़े दूल्हे के दोस्त समेत कुछ और लोग भी इस भीड़ में शामिल हो जाते हैं और पास खड़ा दुल्हा ये सब देखकर हंस रहा है.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडिय को शिवि तलिकोटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शादी में जूता चुराई की रस्म का ऐसा अजीबोगरीब तरीका तो शायद ही पहले किसी ने देखा होगा. लोग वीडियो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | मोदी-शाह के खास कौन हैं BJP के नए बॉस Nitin Nabin? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article