Giraffe को पत्ते खिला रहा था बच्चा, तभी अचानक हवा में उड़ने लगा, फिर हुआ कुछ ऐसा...,देखें Video

जिराफ (Giraffe) का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरानी से देखते ही रह जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Giraffe को पत्ते खिला रहा था बच्चा, तभी मुंह के साथ हवा में उड़ता चला गया बच्चा.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर कई दिलचस्प और मज़ेदार वीडियो छाए रहते हैं. इन वीडियो को देखकर लोगों को खूब मज़ा भी आता है और हैरानी भी होती है. अब ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरानी से देखते ही रह जाएंगे. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा जिराफ (Giraffe) को पत्ते खिला रहा है. बच्चे के साथ उसके मां-बाप भी खड़े हैं. लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर मां-बाप के होश उड़ जाते हैं. 

दरअसल, बच्चा अपने हाथ से जिराफ को पत्ते खिलाता है. जिराफ पत्ते मुंह में दबाकर अपनी लंबी गर्दन को हवा में ऊपर करने लगता है. वहीं बच्चा पत्ते अपने हाथ में पकड़ा होता है तो बच्चा भी जिराफ के मुंह के साथ हवा में ऊपर उठने लगता है. ये देखकर बच्चे के मां-बाप  के होश उड़ जाते हैं और वे एक दम से अपने बच्चे को पकड़कर नीचे खींच लेते हैं. हालांकि, इस पूरे हादसे के बाद बच्चे की मां खूब हंसती है.

Advertisement

यहां देखें Video

इस वीडियो को @BuitengebiedenB नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 12 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. 

Advertisement

लोग कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ओह डियर.... यह बहुत मज़ेदार है... इसका अंत अच्छा हुआ इसलिए यह मज़ेदार है."

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, " अंत में मां का रिएक्शन बहुत अच्छा था."
 

Featured Video Of The Day
Ram Navami 2025: रामनवमी पर देशभर में अलर्ट, कहां-कहां अलर्ट और क्या तैयारी? | Bihar | UP | Bengal
Topics mentioned in this article