सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर कई दिलचस्प और मज़ेदार वीडियो छाए रहते हैं. इन वीडियो को देखकर लोगों को खूब मज़ा भी आता है और हैरानी भी होती है. अब ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरानी से देखते ही रह जाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा जिराफ (Giraffe) को पत्ते खिला रहा है. बच्चे के साथ उसके मां-बाप भी खड़े हैं. लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर मां-बाप के होश उड़ जाते हैं.
दरअसल, बच्चा अपने हाथ से जिराफ को पत्ते खिलाता है. जिराफ पत्ते मुंह में दबाकर अपनी लंबी गर्दन को हवा में ऊपर करने लगता है. वहीं बच्चा पत्ते अपने हाथ में पकड़ा होता है तो बच्चा भी जिराफ के मुंह के साथ हवा में ऊपर उठने लगता है. ये देखकर बच्चे के मां-बाप के होश उड़ जाते हैं और वे एक दम से अपने बच्चे को पकड़कर नीचे खींच लेते हैं. हालांकि, इस पूरे हादसे के बाद बच्चे की मां खूब हंसती है.
यहां देखें Video
इस वीडियो को @BuitengebiedenB नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 12 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं.
लोग कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ओह डियर.... यह बहुत मज़ेदार है... इसका अंत अच्छा हुआ इसलिए यह मज़ेदार है."
एक अन्य यूजर ने लिखा, " अंत में मां का रिएक्शन बहुत अच्छा था."