29 सेकंड के इस वीडियो में बच्चे ने बताया है कि ज़िंदा रहना है तो शार्क बनो, ख़ूब मेहनत करो

29 सेकंड के इस वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे एक बच्चा बताता है कि आगे बढ़ने के लिए मेहनत ज़रूरी है. जैसे समुद्र में रहने के लिए आपको शार्क बनना पड़ेगा. मछली बनेंगे तो शिकार हो जाएंगे. शार्क बन कर रहेंगे तो हमेशा सबसे आगे रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Motivational Video: यूं तो सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें हंसी आती है. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम काफी पॉजीटिव हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहाहै, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा ज़िंदगी और मेहनत के बारे में बता रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. ये वीडियो सुनने के बाद आपको वाकई में बहुत ही अच्छा लगेगा.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी मेहनत के बारे में जानकारी दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. 29 सेकंड के इस वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे एक बच्चा बताता है कि आगे बढ़ने के लिए मेहनत ज़रूरी है. जैसे समुद्र में रहने के लिए आपको शार्क बनना पड़ेगा. मछली बनेंगे तो शिकार हो जाएंगे. शार्क बन कर रहेंगे तो हमेशा सबसे आगे रहेंगे. शार्क बनने के लिए मेहनत जरूरी है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो @TansuYegen नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस छोटी सी उम्र में बच्चे ने ज़िंदगी का मर्म ही बता दिया. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- ये वीडियो बहुत ही शानदार है.

Advertisement

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने दिवाली पार्टी में जमाया रंग

Featured Video Of The Day
"दोहरा रवैया क्यें?" - Adani को लेकर KTR का Rahul Gandhi को तीखा पत्र