जयपुर की एक आवासीय सोसायटी के निवासियों व बच्चों ने इस साल एक अनोखी दिवाली मनाई जहां रोबोट ने आतिशबाजी की और पटाखे जलाए. इन रोबोट ने न केवल मेहमानों से हाथ मिलाया बल्कि उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं. यहां गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के निवासियों के लिए यह एक अनोखा अनुभव बन गया, जहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. रोबोटिक्स विशेषज्ञ भुवनेश मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन के पीछे एक खास मकसद था क्योंकि जब हम बाकी सब लोग दिवाली मना रहे होते हैं तो दमकल कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मचारी जैसे कई लोग अपने परिवार से दूर ड्यूटी कर रहे होते हैं. ऐसे में ये रोबोट उनका सहारा और बेहतर विकल्प बन सकते हैं.
वीडियो देखें
Featured Video Of The Day
जीव और भगवान के बीच दो परदे कौन-कौन? Acharya Sri Pundrik Goswami ने बताया | Bhagwat Katha