दिवाली में रोबोट ने मचाया धमाल, लोगों को भोजन परोसा और सबको दी बधाई

सेना के टैंक की तर्ज पर डिजाइन किया गया जेना 5.0 ऑल टेरेन रोबोट कॉम्पैक्ट होने के बावजूद काफी दमदार है. रक्षा के उद्देश्य से बनाए इस रोबोट ने अग्निशमन प्रणाली को सक्रिय करने, बगीचे को पानी देने और वीडियो निगरानी करने के लिए गार्ड के तौर पर काम किया. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

जयपुर की एक आवासीय सोसायटी के निवासियों व बच्चों ने इस साल एक अनोखी दिवाली मनाई जहां रोबोट ने आतिशबाजी की और पटाखे जलाए. इन रोबोट ने न केवल मेहमानों से हाथ मिलाया बल्कि उन्‍हें दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं. यहां गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के निवासियों के लिए यह एक अनोखा अनुभव बन गया, जहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. रोबोटिक्स विशेषज्ञ भुवनेश मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन के पीछे एक खास मकसद था क्‍योंकि जब हम बाकी सब लोग दिवाली मना रहे होते हैं तो दमकल कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मचारी जैसे कई लोग अपने परिवार से दूर ड्यूटी कर रहे होते हैं. ऐसे में ये रोबोट उनका सहारा और बेहतर विकल्प बन सकते हैं.

वीडियो देखें

Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10