अमेरिका में इडली का नाम अंग्रेज़ी में रख कर उसे महंगा बेच रहा रेस्टोरेंट, लोगों ने कहा- शर्म करो!

जह हम कोई सामान लोकल दुकान में खरीदते हैं तो हमें कम दाम में मिलते हैं, वही सामान अगर किसी मॉल से लिया जाए तो हमें थोड़ा महंगा मिलता है. खाने-पीने के मामले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. अगर हम लोकल दुकान से या रेस्टोरेंट से कोई खाना ऑर्डर करते हैं तो हमें सस्ता पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

जह हम कोई सामान लोकल दुकान में खरीदते हैं तो हमें कम दाम में मिलते हैं, वही सामान अगर किसी मॉल से लिया जाए तो हमें थोड़ा महंगा मिलता है. खाने-पीने के मामले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. अगर हम लोकल दुकान से या रेस्टोरेंट से कोई खाना ऑर्डर करते हैं तो हमें सस्ता पड़ता है, मगर वही सामान अगर हम महंगे होटल से खरीदे तो बहुत ही महंगा पड़ता है. इतना ही नहीं, स्ट्रीट पर मिलने वाली कई चीज़ों के नाम भी बदले हुए मिलते हैं. अब अमेरिका को ही देख लीजिए, हमारे देश के मसाला-डोसा, इडली-सांभर को दूसरे नाम से महंगा बेच रहा है.

ट्विटर देखें

हो हल्ला के बाद लोगों ने इस विषय पर अपनी आवाज़ उठाई. साधारण से दिखने वाले मसाला-डोसा और इडली-सांभर का नाम बदलकर ये अमेरिकी हमें चूना लगा रहे हैं. नाम भी बड़ा अजीब रखा है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखकर लोग भड़के हुए हैं, 

Advertisement

एक यूज़र ने भड़कते हुए लिखा कि चीन के व्यंजनों का नाम कभी नहीं बदला जाता है, क्योंकि वहां लोग बड़े ही शान से खाते हैं. हमारे यहां के भोजन का नाम बदल कर अन्याय करते हैं. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- कई भारतीय हिन्दी नामों को लेना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए लोग नाम बदल रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bulldozer Rolls Over Bottles of Liquor: Vadodara में शराब माफ़िया के ख़िलाफ़ अभियान