भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश का दिल गदगद कर दिया है. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए SAFF Championship 2023 में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है. इस खुशी में पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज वाजपेयी ने भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है- जीतने के लिए बधाई. आपके कारण पूरा देश गर्व कर रहा है. बेंगलुरु के श्री कांतीवीरा स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में सुनील छेत्री की टीम ने कुवैत को हराकर इतिहास रच दिया है.
देखें ट्वीट
दिग्गज अभिनेता मनोज वाजपेयी ने लिखा है- भारतीय फुटबॉल टीम को बधाई. 9वीं बार खिताब अपने नाम करने के लिए दिल से बधाई. सुनील छेत्री, आपकी कप्तानी के कारण टीम इंडिया ने जबर्दस्त का जज्बा दिखाया है. आपके कारण पूरा देश गर्व कर रहा है.
बेंगलुरु के श्री कांतीवीरा स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में सुनील छेत्री की टीम ने कुवैत को हराकर इतिहास रच दिया है. निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद जब एक्स्ट्रा टाइम में भी फैसला नहीं हुआ तो पेनल्टी का सहारा लिया गया, जिसमें भारत ने 5-4 से बाजी मार ली.
इस ट्वीट पर कई लोगों ने भी बधाई दी है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार प्रदर्शन है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आने वाले दिनों में हम विश्व कप ज़रूर खेलेंगे.
इस वीडियो को भी देखें- रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ