15 अगस्त 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ. बड़ी मुश्किलों से हमें आज़ादी मिली. ऐसे में देश की और सीमा की सुरक्षा के लिए देश में सेना को मज़बूत करने का प्रयास किया गया. उस समय हमारे पास सैन्य ताकत बहुत कम थी, मगर सरकार सेना को मज़बूत करने के पक्ष में थी. वर्तमान में देखा जाए तो हम एक सैन्य शक्तिशाली देश हैं. सोशल मीडिया पर सैन्य से जुड़ी कई चीज़ें वायरल होती रहती हैं. आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद आप दंग हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें देखा जा सकता है कि इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर का शेप हाथी की तरह है. लोग इसे देख कर चौंक रहे हैं.
तस्वीर देखें
इस हेलिकॉप्टर को डांसिंग हेलिकॉप्टर कहा जाता था. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. lostinhist0ry नाम के ट्विटर यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर किया है. इस पर एक कैप्शन भी दिया गया है. कैप्शन में लिखा गया है- 1970 में इंडियन एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर.
इस तस्वीर को 3 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- डांसिंग हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल लोगों को दिखाने के लिए किया गया था, इसका कभी प्रयोग नहीं किया गया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- वाकई में बहुत ही अलग हेलिकॉप्टर है.