हाथी की चतुराई देख फटी रह जाएंगी आंखें, पेड़ को पुल बना कर पार किए कटीले तार

हाथी पहले तो अपने पैरों को बढ़ा कर इस घेरे को तोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हो पाता, तो फिर वह चालाकी दिखाते हुए कुछ ऐसा करता है, जिसे देख लोग हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

हाथी को पृथ्वी पर सबसे बुद्धिमान जानवरों में से एक माना जाता है. हाथी की इसी बुद्धिमानी का एक ताजा उदाहरण हाल में शेयर हुए एक वीडियो में नजर आ रहा है. यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुसांता नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें एक हाथी, पशु गलियारे की सीमा पर लगाए गए सौर बाड़ को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. हाथी पहले तो अपने पैरों को बढ़ा कर इस घेरे को तोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हो पाता, तो फिर चालाकी दिखाते हुए कुछ ऐसा करता है, जिसे देख लोग हैरान हैं.

यहां देखें वीडियो

कटीले तालों को पार करने के लिए लिया पेड़ का सहारा

वीडियो में देखा जा सकता है कि, हाथी इस तार के घेरे को पार करने के लिए एक छोटे से पेड़ को पुल के रूप में इस्तेमाल करता है. हाथी के एक छोटे से धकके से पेड़ गिर पड़ता है, फिर वह उसे जमीन पर गिरा देता है और गिरे हुए पेड़ को पुल की तरह इस्तेमाल करता है और तारों को पार कर दूसरे ओर पहुंच जाता है. आईएफएस अधिकारी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यही कारण है कि हाथियों को सबसे बुद्धिमान मेगा हर्बिवोर्स में से एक माना जाता है. हम उनके गलियारों को तोड़ सकते हैं, लेकिन हम उनकी भावना और उनकी प्रतिभा को नहीं रोक सकते.' उन्होंने नोट के अंत में हाथी को धन्यवाद देते हुए कहा, 'चार्ज्ड सोलर फेंसिंग पर काबू पाने के लिए एक पेड़ का कुशल उपयोग.'

Advertisement

लोग बोले- इंटेलिजेंट एनिमल

शेयर होने के बाद इस वीडियो को 49 हजार से अधिक बार देखा गया है. वीडियो पर कमेंट कर लोग हाथी की बुद्धिमानी की दाद दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उत्कृष्ट दिमाग एवं बुद्धि.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इंटेलिजेंट.' तीसरे ने लिखा, 'हमें जंगल में फलों के जंगल, खाने योग्य पौधे, पेड़, तालाब लगाकर उन्हें पर्याप्त भोजन और पानी उपलब्ध कराना चाहिए..ताकि उन्हें भोजन खोजने के लिए इतनी मेहनत न करनी पड़े.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब