भारत में पहली बार दिखा तिब्बती भूरा भालू, IFS अफसर ने शेयर की तस्‍वीर

इस दुर्लभ प्रजात‍ि के भालू की तस्‍वीर सिक्‍क‍िम के पहाड़ी इलाकों से ली गई है. हाल ही में भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी परवीन कासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्‍वीरें साझा की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IFS अफसर ने शेयर की भारत में पहली बार दिखे त‍िब्‍बती भूरे भालू की तस्वीर

भारत में पहली बार त‍िब्‍बती भूरा भालू (Rare Tibetan Brown Bear) नजर आया है, जो कि ह‍िमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में देखे जाते हैं. दरअसल, इस दुर्लभ प्रजात‍ि के भालू की तस्‍वीर सिक्‍क‍िम के पहाड़ी इलाकों से ली गई है. इन तस्वीरों को सिक्किम वन विभाग और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के कैमरों ने कैद किया है. हाल ही में भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी परवीन कासवान ने इसे बेहद दुर्लभ बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्‍वीरें साझा की है.

यहां देखें पोस्ट

भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी परवीन कासवान (IFS Parveen Kaswan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्‍वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आप दुर्लभ तिब्बती भूरे भालू की पहली तस्वीर देख रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय वन्‍य जीवों में एक और उपप्रजात‍ि जुड़ गई है. इस जानवर को सिक्किम फॉरेस्‍ट डिपार्टमेंट और WWF के संयुक्त प्रयास से सिक्किम के ऊंचे इलाकों में रिकॉर्ड किया गया, यानी अभी बहुत सारा भारत घूमना बाकी है.' उनके इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. 

अधिकारियों के मुताबिक, दिसंबर 2023 में रात के वक्‍त ये दुर्लभ प्रजात‍ि के भालू कैमरे में कैद हो गए. भालू की ये प्रजात‍ि पौधों को खाकर जिंदा रहते हैं. बताया जा रहा है कि, ये कैमरे मंगन जिले के हाई एल्टीट्यूड वाले इलाके पुचुंग लछेन्पा में लगाए गए थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, तिब्बती भूरे भालू को तिब्बती नीले भालू के रूप में भी जाना जाता है, जो भारत में पहली बार नजर आए हैं.

Featured Video Of The Day
खुदा की कसम खाओ टिकट पाओ! Owaisi की पार्टी AIMIM का Bihar Election 2025 के लिए अनोखा 'वफादारी टेस्ट'