बुजुर्ग शख्स के इस दर्द भरे गाने को सुनकर इमोशनल हुए लोग, IFS अफसर ने शेयर किया वीडियो

इस दिल छू लेने वाले वीडियो को IFS ऑफिस परवीन कस्वां ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स के गाने को सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स इमोशनल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IFS अफसर ने शेयर की इमोशनल वीडियो, बुजुर्ग शख्स की मधुर आवाज की दीवानी हुई पब्लिक

आज के समय में इंसान अपनों से ज्यादा अपने मोबाइल को अधिक समय देने लगा है. यही वजह है कि, बदलते समय में रिश्तों की अहमियत धीरे-धीरे कम होती जा रही है. इंसान उन चीजों से जुड़ता चला जा रहा है, जो उसे सोशल तो रख रही हैं, लेकिन अकेला भी कर रही है. कुछ ऐसे ही अकेलेपन से जुड़े दर्द को बयां करते एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को इमोशनल कर रहा है. 

यहां देखें वीडियो

बुजुर्ग शख्स का गाना सुन भावुक हुए लोग

वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स पुराना पंजाबी गाना (old Punjabi song) 'जिदा दिल टूट जाए' (Jida Dil Tut Jaye Song) गाते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर लोग बुजुर्ग की दिल छू लेने वाली आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ लोग बुजुर्ग द्वारा गाये जा रहे इस गाने (music) के बोल से वास्ता रख रहे हैं, तो कुछ इस मधुर आवाज को सुनकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. बता दें कि, इस गाने को मूल रूप से नूरजहां ने गाया है. वीडियो में गाना गाते सुनाई दे रहे इस बुजुर्ग शख्स का जादू यूजर्स पर भी चलता नजर आ रहा है. यही वजह कि लोग बुजुर्ग की शानदार आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

IFS ऑफिसर ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कमाल के दिल छू लेने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service officer) के अधिकारी परवीन कस्वां (Parveen Kaswan) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कितनी अच्छा गाना है.' 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 92 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इसी साल 28 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को देख चुके यूजर्स अपने रिएक्शन के जरिए अपना प्यार लुटा रहे हैं. 
 

ये भी देखें- Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
Russia की तरफ से आया बड़ा बयान, कहा- भारत को तेल भेजते रहेंगे | S Jaishankar | Trump Tariffs