हिरण को सांस लेने में हुई परेशानी, शख्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर की देखभाल, तस्वीर ने जीता दिल

परवीन कस्वां ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में एक हिरण (Deer) को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने वाले एक शख्स की तस्वीर दिखाई गई.

हिरण को सांस लेने में हुई परेशानी, शख्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर की देखभाल, तस्वीर ने जीता दिल

हिरण को सांस लेने में हुई परेशानी, शख्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर की देखभाल

दयालु लोग इस धरती पर बस एक वरदान हैं और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है. खासतौर पर वो लोग जो इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी मेहरबान हैं. हम आपको एक तस्वीर के बारे में बताते हैं जो इस बात का एक बड़ा उदाहरण है. इसे IFS अधिकारी परवीन कस्वां द्वारा शेयर किया गया था और आपको इसे जरूर देखना चाहिए.

परवीन कस्वां ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में एक हिरण (Deer) को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने वाले एक शख्स की तस्वीर दिखाई गई. आदमी ऑक्सीजन सिलेंडर पकड़े हुए था जबकि हिरण ने ऑक्सीजन मास्क लगा रखा था.

फोटो क्रेडिट अभिषेक नाम के शख्स को दिया गया था. पोस्ट का कैप्शन है, "ऐसी दुनिया में जहां आप कुछ भी बन सकते हैं, सभी के प्रति दयालु रहें."

देखें Video:

पोस्ट ने स्पष्ट रूप से सोशल मीडिया यूजर्स को खुश कर दिया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजीस के साथ इस तरह के हावभाव की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, लवली."  दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "नाइस."

'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com