यूं तो सोशल मीडिया पर कई ख़बर वायरल होती ही रहती हैं. इन वायरल ख़बर में कई तरह की जानकारियां होती हैं. हमेशा की तरह आज भी एक ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इस खबर में आपको कई इमोजी दिए गए हैं, इन इमोजीज़ में एक मिठाई का नाम छिपा हुआ है. अगर आपको लगता है कि आपकी नज़रें तेज़ है, तो इमोजी का नाम पता करके कमेंट करें. इस टास्क को सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही बताना है.
तस्वीर देखें
इस तस्वीर को ध्यान से देखिए. इसमें तीन इमोजीज़ हैं. एक रोज़ है, दूसरा जाते हुए एक लड़का है और तीसरा मून है. इन्हीं तीनों को आपस में जोड़कर मिठाई का नाम बताना है. अगर आपको लगता है कि आपने इस सवाल का जवाब दे दिया तो आप कमेंट करके बता दीजिए.
हिंट्स दिया है
देखिए, आप तीनों इमोजीज़ को मिलाएंगे तो गुलाब जामुन का नाम आएगा. गुलाब का फूल से गुलाब लीजिए, जाते हुए लड़की की इमोजी से जा लीजिए और मून से एड कर दीजिए. अब इस क्विज स्टोरी का जवाब हुआ गुलाब जामुन. हम आपके साथ एक और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में कई और क्विज स्टोरी हैं. अगर आपके पास समय है तो इस वीडियो को देखकर जवाब भी दे सकते हैं.
वीडियो देखें
वीडियो देखने के बाद आप भी अपने दोस्तों को ये चैलेंज दे सकते हैं. चैलेंज देने के लिए आपको ये आर्टिकल शेयर करना पड़ेगा. तो बिना देर किए हुए इस आर्टिकल को शेयर करें और दोस्तों के दिमाग का टेस्ट लें.