चोरी हो गया है मोबाइल तो टेंशन ना लें, पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से वापस ला रही है

नोएडा जोन के जो मोबाइल गुमशुदगी में दर्ज थे, उनका पिछले 1 वर्ष का डाटा हर थाने से लिया गया. सभी मोबाइल फोन का IMEI नंबर के जरिए पता लगाया गया कि गुम हुए कौन-कौन मोबाइल अभी भी सक्रिय है. इसके लिए महिला कॉस्टेबल प्रीति को नियुक्त किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अगर किसी कारणवश आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या खो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं. पुलिस आपके मोबाइल को वापस लाने में मदद कर रही है. दरअसल, नोएडा पुलिस की खास मुहिम मिशन सहयोग से ये सब संभव हो पा रहा है. शक्ति अवस्थी, एडीसीपी नोएडा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर लोगों के खोए हुए मोबाइल वापस कराए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को अब तक 191 लोगों को मोबाइल वापस किया गया है. इन सभी के साल भर पहले मोबाइल चोरी हुए थे. एक विशेष टीम द्वारा इन मोबाइल के उपयोगकर्ताओं को खोए हुए मोबाइल के बारे में बताया गया और असली मालिक तक इन मोबाइल को पहुंचाया गया. इन मोबाइल की कीमत 50 लाख से भी ज्यादा हैं.

नोएडा जोन के जो मोबाइल गुमशुदगी में दर्ज थे, उनका पिछले 1 वर्ष का डाटा हर थाने से लिया गया. सभी मोबाइल फोन का IMEI नंबर के जरिए पता लगाया गया कि गुम हुए कौन-कौन मोबाइल अभी भी सक्रिय है. इसके लिए महिला कॉस्टेबल प्रीति को नियुक्त किया गया. प्रीति ने सभी गुम हुए मोबाइल की पूरी जानकारी ली फिर उपयोगकर्ताओं को फोन लगाकर बताया कि जिस मोबाइल को वो चला रहे हैं वो किसी और के द्वारा खरीदा गया है. लोगों को बताया गया कि मोबाइल का मालिक कोई और है तब लोगों ने खुद ही मोबाइल कुरियर करवा दिया.

इस कोशिश पर शक्ति अवस्थी बताते हैं कि हमारी कोशिश है कि लोगों को खोया हुआ मोबाइल वापस किया जाए. साथ ही साथ इस मुहिम का उद्देश्य है कि लोग सस्ते दामों में लोकल दुकान से मोबाइल ना खरीदें. यह एक तरह से जागरुकता अभियान है. कई लोग जाने-अनजाने में लोकल शॉप से सस्ते दामों में पुराना मोबाइल ले लेते हैं.

Advertisement

देखा जाए तो ये बेहतरीन मुहिम है. मोबाइल के असली मालिकों तक उनके मोबाइल मिल गए. इस मुहिम में नोएडा पुलिस बेहतरीन काम कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?