'Malgudi Days' को याद करना है तो ये म्यूज़ियम देखें, बचपन की यादें ताजा हो जाएंगे

आर के नारायण के उपन्यास मालगुडी डेज़ और उस पर बने टीवी शो को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. लोगों को ये शो बहुत ही ज्यादा पसंद थे. कर्नाटक टूरिज्म ने इन्हीं यादों को जोड़कर एक प्यारा सा गांव बसाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हम सबने बचपन में 'Malgudi Days' ज़रूर देखा है. ये हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा था. इसकी कहानियां, किरदार हमें अभी तक याद हैं. कई लोग शायद भूल भी चुके होंगे. मगर आज हम आपकी यादों को ताजा करते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ये सभी तस्वीरें 'Malgudi Days' की हैं, जिसे म्यूजियम के रूम में तब्दिल कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर ये सभी तस्वीरें लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रही हैं.

तस्वीर देखें

ये वाली भी देखें

इसे भी देखें

आर के नारायण (RK Narayan) के उपन्यास मालगुडी डेज़ ( Malgudi Days ) और उस पर बने टीवी शो को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. लोगों को ये शो बहुत ही ज्यादा पसंद थे. कर्नाटक टूरिज्म ने इन्हीं यादों को जोड़कर एक प्यारा सा गांव बसाया है, जिसमें आपको मालगुड़ी डेज के सभी कैरेक्टर से मिल सकते हैं.
इन तस्वीरों को भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी बचपन की यादों में खो गए हैं. 
 

वीडियो देखें- माधुरी दीक्षित का नया सॉन्‍ग 'तू है मेरा', जानिए किसके लिए है ये गाना

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India