ऑमलेट खाना पसंद है? तो खाकर दिखाइए 31 अंडों का ये ऑमलेट, 1 लाख रुपये इनाम दे रहा दिल्ली का ये दुकानदार

जो भी उसके इस विशाल ऑमलेट को केवल 30 मिनट में खा लेगा उसे 1 लाख रुपये कैश इनाम में मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
खाकर दिखाइए 31 अंडों का ये ऑमलेट, 1 लाख रुपये इनाम दे रहा दिल्ली का ये दुकानदार

दिल्ली (Delhi) में एक स्ट्रीट वेंडर (street vendor) ने अपने ऑमलेट (omelette) चैलेंज से लोगों को चौंका दिया है और ग्राहकों को बड़ा नकद इनाम जीतने का मौका दिया है. जो भी उसके इस विशाल ऑमलेट को केवल 30 मिनट में खा लेगा उसे 1 लाख रुपये कैश इनाम में मिलेंगे. स्ट्रीट वेंडर, जिन्हें राजीव भाई के नाम से जाना जाता है, ये ऑमलेट वो खुद ही बनाते हैं, कई चीजों को मिलाकर ये विशाल ऑमलेट बनाया जाता है. जिसमें काफी मात्रा में मक्खन, 31 से ज्यादा अंडे, कबाब और मिक्स वेज भी शामिल है.

फिटनेस प्रेमी चिराग बड़जात्या ने इस विशाल ऑमलेट का वीडियो एक्स पर शेयर किया है जो मूल रूप से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. वीडियो में, राजीव भाई एक गर्म पैन में मक्खन के गर्म टुकड़ों के साथ आमलेट की तैयारी शुरू करते हैं, उसके बाद कटे हुए प्याज, हरी मिर्च और टमाटर डालते हैं. फिर वह एक बड़े कंटेनर से 31 फेंटे हुए अंडे डालता है.

देखें Video:

Advertisement

राजीव भाई ब्रेड के टुकड़े डालते हैं और ऑमलेट को प्लेट में निकालने से पहले कुशलता से पलट देते हैं. आखिरी टच में कबाब, प्याज, अतिरिक्त सब्जियां, कसा हुआ पनीर और पनीर की एक भव्य टॉपिंग शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप ऑमलेट की कुल लागत 1320 रुपए होती है.

Advertisement

यह वीडियो वायरल हो गया है क्योंकि कई लोगों ने ज़ाहिर किया है कि पूरी प्लेट खाने की कोशिश करने पर भी ज्यादा मक्खन होने की वजह से पेट की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों ने यह भी बताया कि ऑमलेट को आसानी से 'हार्ट अटैक' ऑमलेट कहा जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: 2 घंटे बातचीत में Vladimir Putin से क्या-कुछ बोले Donald Trump? | Ceasefire
Topics mentioned in this article