अगर 20 मिनट में खा सकते हैं 30 अंडों से बना 10 किलो का ये सबसे बड़ा काठी रोल, तो मिलेगा ये Bumper Prize

नकद पुरस्कार जीतने के लिए 10 किलो के इस बड़े काठी रोल 20 मिनट में खत्म करना होगा. फूड व्लॉगिंग पेज द फूड कल्ट द्वारा इंस्टाग्राम पर इस काठी रोल का एक वीडियो शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अगर 20 मिनट में खा सकते हैं 30 अंडों से बना 10 किलो का ये सबसे बड़ा काठी रोल, तो मिलेगा ये Bumper Prize

आप 20,000 रुपये जीतने के लिए क्या कर सकते हैं? क्या आप 30 अंडों से बना 10 किलो का काठी रोल (Kathi roll) खा सकते हैं?  जी हां, इसे मज़ाक मत समझिए. दरअसल, दिल्ली (Delhi) के मॉडल टाउन में सड़क के किनारे लगे एक फूड स्टॉल ने एक ऐसा चैलेंज दिया है, जिसमें प्रतिभागी को नकद पुरस्कार जीतने के लिए 10 किलो के इस बड़े काठी रोल 20 मिनट में खत्म करना होगा. फूड व्लॉगिंग पेज द फूड कल्ट द्वारा इंस्टाग्राम पर इस काठी रोल का एक वीडियो शेयर किया गया है. वैसे अगर हमारा कहा मानिए, तो इस खाने से पहले आप अपने लिए कुछ डाइजेस्टिव गोलियां भी जरूर अपने पास रखे लें, क्योंकि ये रोल इतना बड़ा है कि इसे देखने भर से ही आपका भर जाएगा.

देखें Video:

वीडियो की शुरुआत बड़े रोल की एक झलक से होती है. जैसे ही वीडियो शुरु होता है, स्टॉल का मालिक आटा गूंथता है और उसे बेल कर बड़ा काठी रोल बनाता है. फिर, वह सॉस और दूसरी स्टफिंग के साथ अंडे और नूडल्स मिक्स करता है.

Advertisement

सोसल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. इतने बड़े रोल को देखकर हर कोई हैरान रह है. हालांकि, कई लोगों ने चैलेंज को आजमाने की इच्छा भी जाहिर की. कुछ ने यह भी बताया, कि यह रोल खाने के बाद अगली सुबह आपके लिए परेशानी भी खड़ी हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article