पापा नहीं रहे, एक हाथ में उनकी तस्वीर और दूसरे हाथ से दादा का हाथ पकड़ मंडप में पहुंची दुल्हन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दुल्हन अपने पिता को याद करके रो रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी को रुला रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पापा के बिना दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते हैं. पापा हैं तो बच्चों के सभी सपने पूरे होते हैं. कहा जाता है कि एक पिता तमाम कष्टों के साथ अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करता है. सोचिए, जिनके पिता नहीं होते हैं, उन्हें कितना बुरा लगता है. सोशल मीडिया पर एक बहुत ही भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन अपने पिता की तस्वीर साथ लिए मंडप में आती है. उसके साथ दादा होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दुल्हन भावुक हो रही है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दुल्हन अपने पिता को याद करके रो रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी को रुला रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो priyankabhati169 नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पिता के बिना दुनिया शून्य है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आप हिम्मतवाली हो. भगवान आपको सारी खुशियां दें.

सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

Featured Video Of The Day
Raebareli Dalit Murder: अखिलेश का वार, योगी का पलटवार! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon